टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाली स्कूल टीचर गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, जयपुर। टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए अपना व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड करने वाली राजस्थान की एक स्कूल टीचर को पुलिस ने बुधवार को उदयपुर में गिरफ्तार कर लिया है।
अंबामाता पुलिस ने स्कूल शिक्षक नफीसा अटारी का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
नफीसा को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया है।
नीरजा मोदी प्राइवेट स्कूल में एक स्कूल टीचर ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते हुए पाकिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीर के साथ लिखा था हम जीत गए।
पाकिस्तान की जीत का समर्थन करने वाला स्टेटस सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया, जिसके बाद टीचर की खूब आलोचना हुई।
वहीं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नीरजा मोदी स्कूल जाकर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया।
इसके तुरंत बाद स्कूल प्रबंधन ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दी।
एक अभिभावक ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर अंबामाता पुलिस ने नफीसा को गिरफ्तार कर लिया।
उदयपुर के अंबामाता थाने के एसएचओ दलपत सिंह के अनुसार, पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर स्कूल की शिक्षिका को आईपीसी की धारा 153बी के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
(आईएएनएस)
Created On :   27 Oct 2021 8:30 PM IST