मप्र: आठवीं तक के स्कूल 30 नवबंर तक बंद रहेंगे

Schools up to class VIII in MP will be closed till 30 November
मप्र: आठवीं तक के स्कूल 30 नवबंर तक बंद रहेंगे
मप्र: आठवीं तक के स्कूल 30 नवबंर तक बंद रहेंगे
हाईलाइट
  • मप्र में आठवीं तक के स्कूल 30 नवबंर तक बंद रहेंगे

भोपाल 12 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 30 नवंबर तक बंद रहेंगी। बच्चों की डिजिटल मोड में ही पढ़ाई जारी रखने के लिए लर्निग कक्षाएं जारी रखी जाएंगी।

राज्य सरकार द्वारा लिए निर्णय और जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय व अशासकीय स्कूल 30 नवम्बर, 2020 तक बंद रहेंगे। पूर्व में जारी निर्देशों के अनुरूप डिजिटल मोड से लर्निग कक्षाएं जारी रहेंगी।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12 अक्टूबर के अनुसार, कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक बंद रखे जाने एवं कक्षा नवमीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिये माता-पिता व अभिभावकों की अनुमति से विद्यालय आने की अनुमति दी गई थी। कक्षा नवमीं से 12वीं तक की कक्षाएं विभागीय आदेश अनुसार यथावत संचालित रहेंगी। 

Created On :   12 Nov 2020 10:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story