मप्र कांग्रेस दफ्तर से सिंधिया के नाम वाली पट्टिका हटी

Scrip with name of Scindia removed from MP Congress office
मप्र कांग्रेस दफ्तर से सिंधिया के नाम वाली पट्टिका हटी
मप्र कांग्रेस दफ्तर से सिंधिया के नाम वाली पट्टिका हटी
हाईलाइट
  • मप्र कांग्रेस दफ्तर से सिंधिया के नाम वाली पट्टिका हटी

भोपाल, 11 मार्च (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामते ही कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में पार्टी दफ्तर से सिंधिया के नाम वाली पट्टिका हटा दी है। इसके साथ ही कांग्रेस समर्थकों ने भोपाल में अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सिंधिया का पुतला फूंका।

कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर की निचली मंजिल पर सिंधिया का कक्ष था और यहां चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पद के साथ सिंधिया के नाम की पट्टिका लगी हुई थी, जिसे हटा दिया गया है। यह बात और है कि सिंधिया ने इस कक्ष में बैठकर पार्टी का काम कभी नहीं किया। इसके साथ ही सिंधिया के भाजपा का दामन थामते ही कांग्रेस समर्थकों ने भोपाल में अपना विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया और उनका पुतला फूंका।

ज्ञात हो कि सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और वह बुधवार दो भाजपा में शामिल हो गए। वहीं उनके समर्थक 22 विधायक भी इस्तीफा दे चुके हैं। बेंगलुरू में डेरा डाले कांग्रेस के बागी 19 विधायकों में से अधिकांश ने वीडियो संदेश जारी कर सिंधिया के प्रति भरोसा जताया है।

Created On :   11 March 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story