नागपुर में कोरोना से दूसरी मौत,133 लोग संक्रमित

Second death due to corona in Nagpur, 133 people infected
नागपुर में कोरोना से दूसरी मौत,133 लोग संक्रमित
नागपुर में कोरोना से दूसरी मौत,133 लोग संक्रमित

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। नागपुर में बुधवार को मेयो में भर्ती काेरोना मरीज की मौत हाे गई। यह शहर में कोरोना के कारण हुई दूसरी मौत है। मेयो के डीन डॉ .अजय कुमार केवलिया ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मोमिनपुरा के 70 वर्षीय मरीज को 21 अप्रैल को मेयो में भर्ती किया गया था। मृतक कोरोना के साथ हाई बीपी का मरीज था। उल्लेखनीय है कि इसके पहले शहर में सतरंजीपुरा के 68 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है। नागपुर में अब तक कोरोना से दो मरीजों की मौत हो चुकी है। 133 लोग संक्रमित हैं जबकि 38 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

सात मरीज हुए डिस्चार्ज,38 ठीक हुए
मंगलवार को सात कोरोना मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। इसके साथ ही ठीक हुए मरीजों की संख्या 38 हो गई है। मेयो से डिस्चार्ज किए गए पहले तीनों मरीज जबलपुर के हैं, जो जमात की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने नागपुर आए थे। तीनों मरीज एमएलए हॉस्टल में क्वारंटाइन थे। उन्हें 13 अप्रैल को मेयाे में भर्ती किया गया था। 26 और 27 अप्रैल को सैंपल में निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। शाम को मेयो से चार और मरीज डिस्चार्ज किए गए। चार मरीजों में एक 28 वर्षीय पुरुष, 45, 45, 38 वर्षीय महिलाएं हैं। डिस्चार्ज मरीजों में सतरंजीपुरा के मृत मरीज की दो करीबी रिश्तेदार भाई की बेटी और बहन की बेटी शामिल हैं। 

Created On :   29 April 2020 11:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story