लालकिले पर ध्वजारोहण समारोह के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली

नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक लालकिले पर झंडा फहराए जाने और समारोह संपन्न होने के बाद दिल्ली पुलिस, एसपीजी, एनएसजी, आईटीबीपी और अन्य सुरक्षाबलों ने राहत की सांस ली।
लालकिले और उसके आस-पास बहुस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। जहां सुरक्षाबलों द्वारा आसमान से लेकर जमीन तक कड़ी निगरानी की जा रही थी।
लगभग 45,000 सुरक्षाकर्मी स्वतंत्रता दिवस पर शहर के हर नुक्कड़ और कोने की रखवाली कर रहे थे, इसके अलावा लालकिले की 5 किलोमीटर की परिधि में प्प्रमुख जगहों पर ऊंची इमारतों पर 2,000 से अधिक बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी तैनात थे।
खुफिया सूचनाओं के मद्देनजर फेस रेकग्निशन कैमरों के अलावा, बहु-स्तरीय सुरक्षा, एंटी-एयरक्राफ्ट गन, लाइट मशीन गन और निशानेबाजों को भी प्रमुख जगहों पर तैनात किया गया था।
दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव ने इस अवसर पर बधाई दी और लालकिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने के लिए पुलिसकर्मियों की सराहना की। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा पिछले कई दिनों से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करने के साथ राजधानी हाई अलर्ट पर थी।
वीएवी/एसजीके
Created On :   15 Aug 2020 6:00 PM IST