जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में मारे गए तीन आतंकी, पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड मुदस्सिर खान भी ढेर
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा क्षेत्र के त्राल इलाके में रविवार दोपहर से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक तीन आतंकी ढेर हो चुके हैं। सुरक्षाबलों को इस एनकाउंटर में बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के मुताबिक मारे गए तीन आतंकियों में पुलवामा हमले का मास्टर माइंड मुदस्सिर खान भी मारा गया है। दरअसल, सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
मुठभेड़ त्राल के पिन्ग्लिश इलाके में शुरू हुई, जो अब भी जारी है। ऑपरेशन को सेना के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम और सीआरपीएफ भी अंजाम दे रही है, अब तक तीन आतंकियों को मर गिराया गया है।
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा क्षेत्र में आतंकियों ने सेना की एक टुकड़ी पर बुधवार रात हमला किया था, जवाबी फायरिंग में एक आतंकी मारा गया था। आतंकियों ने लंगेट क्षेत्र में 32 राष्ट्रीय राइफल्स की पेट्रोल पार्टी पर ग्रेनेड फेंका था और इसके बाद अंधाधुंध फायरिंग भी की थी।
#UPDATE on encounter in Tral"s Pinglish village: Security forces have recovered 2 bodies of terrorists (identification yet to be established), along with 2 AK-47 rifles and 1 pistol. Search underway. #JammuAndKashmir https://t.co/FJps5KTCOh
— ANI (@ANI) March 10, 2019
Created On :   11 March 2019 12:34 AM IST