काशी, मथुरा में मस्जिद हटाने के लिए अलग जमीन दी जाएगी : स्वामी

Separate land will be given to remove mosque in Kashi, Mathura: Swami
काशी, मथुरा में मस्जिद हटाने के लिए अलग जमीन दी जाएगी : स्वामी
काशी, मथुरा में मस्जिद हटाने के लिए अलग जमीन दी जाएगी : स्वामी

अयोध्या, 14 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने यहां शनिवार को कहा कि अयोध्या के साथ काशी और मथुरा दोनों स्थानों पर मस्जिद को हटाने के लिए मुस्लिमों को अलग जमीन देने का प्रस्ताव दिया जाएगा।

स्वामी ने पत्रकारों से कहा कि रामजन्मभूमि के बाद अगला मिशन काशी-मथुरा की मुक्ति होगी। अयोध्या के साथ ही काशी और मथुरा हिंदुओं के पवित्र और पूजनीय स्थल हैं, इसलिए इन दोनों स्थानों पर मस्जिद को हटाने के लिए मुस्लिमों को अलग जमीन देने का प्रस्ताव दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आस्था का जिक्र संविधान में किया गया है। हिंदू पक्ष की यह आस्था है कि ध्वस्त बाबरी मस्जिद के बीच वाले गुंबद का जो हिस्सा है, वहीं रामलला का जन्म हुआ था।

स्वामी ने कहा, पूजा करना हमारा मूलभूत अधिकार है, जबकि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड आस्था के आधार पर मुकदमा नहीं लड़ रहा है। बोर्ड यह नहीं कह रहा है कि वह दोबारा मस्जिद बनाना चाहता है। वह कह रहा है कि ये जमीन बाबर की है, जबकि मस्जिद मीर बाकी ने बनवाई, जो शिया था।

उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई कर रही पीठ के पांचों न्यायाधीश विद्वान हैं, इसलिए जो फैसला आएगा, वह निष्पक्ष होगा।

स्वामी ने उम्मीद जताई कि रामजन्मभूमि विवाद पर फैसला 15 नवंबर तक आ जाएगा।

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उसके चार टुकड़े करना ही उसका इलाज है।

गिरती अर्थव्यवस्था के बाबत उन्होंने कहा, अभी मंदी है नहीं, लेकिन हम उस ओर बढ़ रहे हैं। मौजूदा वित्तमंत्री हैं तो परिपक्व नेता, लेकिन अर्थशास्त्र उनकी पढ़ाई का हिस्सा नहीं रहा है, इसीलिए उन्हें अर्थशास्त्र का ज्ञान नहीं है।

डॉ. स्वामी अपने जन्मदिन पर रविवार सुबह रामलला के दर्शन कर प्रमोदवन स्थित कांची के शंकराचार्य आश्रम में हवन-पूजन करेंगे। कारसेवकपुरम में गोसेवा के बाद वह साधु-संतों से मुलाकात करेंगे।

Created On :   14 Sept 2019 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story