हैदराबाद के नामी होटल से SEX रैकेट में पकड़ी गई दो एक्ट्रेस

फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। यहां के एक फाइव स्टार होटल में पुलिस ने हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। पुलिस ने शनिवार रात की गई इस कार्रवाई के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें एक टॉलीवुड एक्ट्रेस और टीवी एक्ट्रेस भी शामिल है। पुलिस ने शनिवार रात पंजागुट्टा और बंजारा हिल्स के दो होटलों में छापेमारी की और सेक्स रैकेट चलाने वाले मोनीष के और वेंकटेश को हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक इस छापेमारी अभियान के दौरान दो महिलाओं को मुक्त कराया गया। इनमें एक बॉलीवुड एक्ट्रेस व दूसरी टेलीविजन एक्ट्रेस है। इसके अलावा दो दलालों को भी गिरफ्तार किया गया है जो ऑनलाइन इस रैकेट को चलाते हैं और ग्राहकों के लिए होटलों में कमरे बुक करते हैं। पुलिस हालांकि अभिनेत्रियों की पहचान नहीं कर पाई है। उत्तरी क्षेत्र के टास्क फोर्स निरीक्षक के नागेश्वर राव के अनुसार, मुक्त कराई गई महिलाओं में से एक मुंबई की और एक कोलकाता की रहने वाली है।
एक्ट्रेस को बंजारा हिल्स इलाके में मौजूद फाइव स्टार होटल के कमरा नंबर 318 से तब पकड़ा गया जब वह मनीष नाम के शख्स के साथ मौजूद थी। मनीष सेक्स रैकेट का आर्गेनाइजर बताया जा रहा है। वह बॉलीवुड की हिरोइन को हैदराबाद लाया करता था।
पंजगुट्टा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर एस। रविंदर ने कहा कि पुलिस ने सेक्स रैकेट रैकेट की सूचना पर ताज डेक्कन होटल के कमरों में छापा मारा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों पर अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम (पीआईटीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Created On :   17 Dec 2017 9:20 PM IST