एसजीपीसी, डीएसजीएमसी को पीडीएस की दरों पर मिलेगा चावल, गेहूं

By - Bhaskar Hindi |6 April 2020 2:31 PM IST
एसजीपीसी, डीएसजीएमसी को पीडीएस की दरों पर मिलेगा चावल, गेहूं
चंडीगढ़, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस प्रकोप के दौरान लोगों की सेवा कर रहे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को केंद्र ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की (पीडीएस) दरों पर चावल और गेहूं खरीदने की अनुमति दी है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, मैं संकट के इस समय के दौरान मानवता की सेवा में गुरुद्वारों के विशाल योगदान को स्वीकार करने के लिए और एसजीएस और डीएसजीएमसी को पीडीएस की दरों पर लंगर के लिए गेहूं और चावल दिए जाने के मेरे अनुरोध को स्वीकार करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देती हूं।
Created On :   6 April 2020 8:01 PM IST
Next Story