भारत में दुनिया की 33 फीसदी 'बालिका वधू', हर साल 10.3 करोड़ बाल विवाह

Shabana azmi release a report of action and india on the based of child marriage in world
भारत में दुनिया की 33 फीसदी 'बालिका वधू', हर साल 10.3 करोड़ बाल विवाह
भारत में दुनिया की 33 फीसदी 'बालिका वधू', हर साल 10.3 करोड़ बाल विवाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। विश्व में हर एक मिनट में करीब 28 बाल विवाह होते हैं और भारत में विश्व की करीब 33 प्रतिशत  'बालिका वधू' रहती हैं। भारत में करीब 10.3 करोड़ लोगों की शादी 18 साल से पहले हो जाती है।

बॉलीवुड अभिनेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी द्वारा शुक्रवार को जारी एक्शन एंड इंडिया की रिपोर्ट (एलिमिनेटिंग चाइल्ड मैरिज इन इंडिया प्रोगरेस एंड प्रोस्पेक्ट्स) में कहा गया कि 10.3 करोड़ में से करीब 8.52 करोड़ लड़कियां हैं।

फिलीपींस, जर्मनी की कुल आबादी से भी ज्यादा 'बालिका वधू'

रिपोर्ट में 2011 की जनगणना आंकड़ों का विश्लेषण करने के बाद कहा गया कि 10.3 करोड़ (बाल विवाहों की संख्या) फिलीपीन (10 करोड़) और जर्मनी (8 करोड़) की कुल जनसंख्या से अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया कि विश्व में हर मिनट में 28 बाल विवाह हो रहे हैं। बालिकाओं के बाल विवाह को रोकने से 27 हजार नवजातों की मौत, 55 हजार शिशुओं की मौत और 160 हजार बच्चों की मौतों से बचा जा सकता है।

शबाना ने कहा, 'पितृसत्ता बाल विवाह की जड़ में है और बाल विवाह रोकने के लिए पितृसत्ता से पूरी तरह से निपटना होगा। लड़कियों को शिक्षित करना और उनमें भरोसा पैदा करना होगा, ताकि वे बाल विवाह का विरोध करें और अपने जीवन के बारे में खुद फैसला करें। उन्होंने कहा कि संख्या बड़ी है और इसे गंभीरता से लेना चाहिए।

Created On :   21 July 2017 10:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story