शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख से की बात
- एहतियात के तौर पर दमकल की दो गाड़ियां अभी भी इलाके में हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार की शाम जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा भड़कने की सूचना मिलने के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली के पुलिस आयुक्त राकेश अस्थान से बात की।
एक शोभायात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़की, जिसमें पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस प्रमुख ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों को भी हिंसा प्रभावित इलाके की मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि शाम को इलाके में आगजनी को लेकर कई फोन आए।
अधिकारी ने कहा, हम इस तरह के अनुरोध का जवाब नहीं दे सकते, लेकिन शाम 6.43 बजे हमें जहांगीरपुरी इलाके में एक दुकान में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया।
अधिकारी ने आगे बताया कि एहतियात के तौर पर दमकल की दो गाड़ियां अभी भी इलाके में हैं।
घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(आईएएनएस)
Created On :   16 April 2022 11:00 PM IST