शाहीनबाग मध्यस्थों ने रिपोर्ट सौंपी, सुप्रीम कोर्ट बुधवार को करेगा सुनवाई
- शाहीनबाग मध्यस्थों ने रिपोर्ट सौंपी
- सुप्रीम कोर्ट बुधवार को करेगा सुनवाई
नई दिल्ली, 24 फरवरी (आईएएनएस)। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त वार्ताकारों वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े व वकील साधना रामचंद्रन ने सोमवार को सील बंद लिफाफे में एक रिपोर्ट शीर्ष कोर्ट को सौंप दी। वार्ताकारों ने यह रिपोर्ट दिल्ली के शाहीनबाग के सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत के बाद सौंपी है।
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल व न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ की पीठ ने कहा, हमें सीलबंद लिफाफे में (वार्ताकारों द्वारा) सौंपी गई रिपोर्ट को देखने दीजिए।
कोर्ट मामले में आगे की सुनवाई बुधवार को करेगा।
वार्ताकारों ने कहा कि विरोध प्रदर्शन स्थल पर लोगों से बातचीत करने का अनुभव सीखने जैसा रहा।
कोर्ट वकील अमित साहनी व भाजपा नेता नंद किशोर गर्ग की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है। साहनी व गर्ग ने अपनी याचिका में शाहीनबाग से प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली व नोएडा को जोड़ने वाली एक प्रमुख मार्ग को रोक दिया है।
शीर्ष कोर्ट ने कहा कि वह रिपोर्ट को मामले में शामिल किसी अन्य पार्टी से साक्षा नहीं करेगी और वह मामले पर अगली तारीख पर सुनवाई करेंगी।
बीते सप्ताह शीर्ष कोर्ट ने वार्ताकारों को प्रदर्शनकारियों से स्थल के बदलाव को लेकर बातचीत करने को कहा था।
Created On :   24 Feb 2020 8:00 PM IST