शाह का दावा- सरकार ने बेरोजगार नहीं स्वरोजगारी खड़े किए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 'इकॉनामी विशेषज्ञ' चाहे मोदी सरकार को नौकरी रहित विकास पर कोसे लेकिन वास्तव में केन्द्र सरकार नौकरी से ही बेरोजगारी खत्म नहीं करना चाहती, वह चाहती है कि युवा स्वरोजगारी बनें। और इसी के तहत पिछले तीन साल में 7.28 करोड़ युवा स्वरोजगारी बने हैं। यह बात बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कही। वे यहां कॉफी टेबल बूक 'द मेकिंग ऑफ लिजेंड' की लॉन्चिंग पर बोल रहे थे, जो कि पीएम मोदी पर आधारित है। समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत कई केन्द्रीय मंत्री भी शामिल थे।
शाह ने यहां मुस्कुराते हुए कहा, 'इकॉनामी पंडित नौकरी रहित विकास की बात कर कर के मेरे सिर के बचे हुए बाल भी खींचना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि 125 करोड़ की जनसंख्या वाले देश में सिर्फ नौकरी से बेरोजगारी खत्म नहीं की जा सकती। इसके लिए स्वरोजगार योजनाएं बेहद जरूरी हैं। शाह ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाएं गरीबों को अपनी गरीबी दूर करने का मौका देती हैं।
अपनी पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि कई सरकारे आईं और गईं लेकिन देश में गरीबों के हालात में कोई सुधार नहीं आया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के घर में टॉयलेट बनवाएं, बैंक अकाउंट खोलकर गरीबों को बैंक में जाने का मौका दिया। बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार 2019 तक 5 करोड़ LPG सिलेंडर गरीबों को बांटेगी और 2024 तक हर गरीब के घर में गैस सिलेंडर होगा। शाह ने इस दौरान पीएम मोदी के गुजरात मुख्यमंत्री रहते हुए राज्य में स्वरोजगार और स्किल डेवलपमेंट क्षेत्र में हुए कार्यों का भी उल्लेख किया।
Created On :   12 July 2017 6:51 PM IST