शरद गुट ने नीतीश को जदयू अध्यक्ष पद से हटाया

sharad group removed nitish from the post of president vasava jdu executive president
शरद गुट ने नीतीश को जदयू अध्यक्ष पद से हटाया
शरद गुट ने नीतीश को जदयू अध्यक्ष पद से हटाया

डिजिटल डेस्क, पटना। जदयू के शरद यादव गुट ने पार्टी में आतंरिक विवाद के चलते रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटा दिया है। शरद यादव ने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए दिल्‍ली के कांस्‍टीच्‍यूशन क्‍लब में अपनी राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में 19 राज्‍यों के प्रदेश अध्‍यक्ष शामिल हुए थे। बैठक के दौरान नीतीश कुमार को पार्टी के सभी पदों से हटाते हुए, उनके सभी फैसलों को असंवैधानिक करार दिया गया।

शरद यादव के गुट ने नीतीश कुमार को पद से हटाने के बाद गुजरात के वरिष्ठ पार्टी नेता छोटू भाई वसावा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया है। राष्ट्रिय कार्यकारिणी की बैठक से पहले ही शरद गुट की नेता परवीन अमानुल्लाह ने दावा किया था कि शरद द्वारा बुलाई गई बैठक सफल होगी। 

जदयू पार्टी के नेता महेश्‍वर हजारी ने इस विवाद के बाद कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्‍व में जदयू ज्यादा एकजुट है। पार्टी प्रवक्‍ता संजय झा ने भी कहा कि जदयू को लेकर चुनाव आयोग का फैसला आ चुका है। अब इसके बाद इसमें कोई संशय नहीं रहा गया है। 

गौरतलब है कि महागठबंधन से अलग होने के बाद से ही नीतीश कुमार व शरद यादव के बीच जदयू को लेकर कई दिनों से सियासी लड़ाई हो रही है। शरद यादव महागठबंधन के समर्थक हैं, जबकि नीतीश कुमार ने राजग के साथ मिल कर बिहार में सरकार बना ली है।

Created On :   17 Sept 2017 10:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story