शशिकला ने बीमार पति से मिलने के लिए 15 दिन का पैरोल मांगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आय से अधिक संपत्ति मामले में जेल में बंद शशिकला ने अपने बीमार पति से मिलने के लिए अदालत में 15 दिनों की पैरोल की अर्जी दाखिल की है। भ्रष्टाचार के इस मामले में शशिकला चार साल की सजा भुगत रही हैं। उनके भतीजे दिनाकरण ने सोमवार को यह जानकारी दी। बता दें कि दिनाकरण अन्नाद्रमुक से दरकिनार किए जा चुके हैं।
नटराजन पिछले कुछ दिनों से लीवर की समस्या से जूझ रहे हैं। उनका इलाज चेन्नई के कारपोरेट अस्पताल में चल रहा है। फ़िलहाल हालत स्थिर बनी हुई है। दिनाकरण के मुताबिक उनका लीवर प्रत्यारोपण किया जाएगा। "दिनाकरण ने बताया, शशिकला के वकील ने कहा है कि महासचिव ने 15 दिनों के लिए पैरोल मांगा है।
शशिकला फरवरी से बैंगलुरु के पाराप्पना अग्रहारा जेल में बंद हैं। जेल जाने से पहले शशिकला ने अपने भतीजे टी टी वी दिनाकरन को एआईएडीएमके में नंबर 2 बना दिया। सितंबर में मुख्यमंत्री ई पलानीसामी के गुट और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम गुट का आपस में विलय होने के बाद दोनों को पार्टी से बाहर निकाल दिया गया।
Created On :   2 Oct 2017 8:02 PM IST