BJP ने मेरे साथ सौतेले बेटे जैसा व्यवहार किया है : शत्रुघ्न सिन्हा

Shatrughan Sinha says BJP has been treating him as a step child
BJP ने मेरे साथ सौतेले बेटे जैसा व्यवहार किया है : शत्रुघ्न सिन्हा
BJP ने मेरे साथ सौतेले बेटे जैसा व्यवहार किया है : शत्रुघ्न सिन्हा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को अपनी पार्टी और पार्टी नेतृत्व पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से पार्टी उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और इस पार्टी में अब उनका दम घुटने लगा है। शत्रुघ्न ने कहा, "मेरी मूल पार्टी भाजपा ने मुझे बोलने के अलावा और कोई काम नहीं करने दिया। मुझे इस पार्टी में हमेशा महसूस होता है कि मेरे साथ सौतेले बेटे जैसा व्यवहार हो रहा है।" यशवंत सिन्हा के नॉन पॉलिटिकल प्लेटफॉर्म राष्ट मंच में शामिल होने से जुड़े सवालों के जवाब में शत्रुघ्न ने यह बातें कही हैं।

शत्रुघ्न ने कहा, "बीजेपी में मुझे बेहद दबाव महसूस हो रहा था। राष्ट्र मंच से जुड़ने के बाद मुक्ति का अहसास हो रहा है। मुझे खुली हवा में सांस लेने जैसा अहसास हो रहा है। अब मैं अपने विचार स्वतंत्र होकर व्यक्त कर सकता हूं।" शत्रुघ्न ने कहा, " मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना मुक्त महसूस कर रहा हूं। खुली हवा में सांस लेने का मजा ही कुछ और है।"

शत्रुघ्न से जब राष्ट्र मंच के उद्देश्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मंच का उद्देश्य साथ मिलकर सामाजिक व्यवस्था में सुधार लाना है। उन्होंने कहा, "हम अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दे उठाएंगे। किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, सीमा पर और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे इस मंच से उठाए जाएंगे।" उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्र मंच का कोई भी सदस्य कभी चुनाव नहीं लड़ेगा।

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा के अपनी पार्टी बीजेपी से लंबे वक्त से अच्छे रिश्ते नहीं चल रहे हैं। वे अपने ट्वीट के जरिए लगातार बीजेपी हाईकमान को निशाना बनाते रहे हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा भी मोदी सरकार की कई मौकों पर सख्त आलोचना करते नजर आए हैं। उन्होंने हाल ही में राष्ट्र मंच नाम का गैर सियासी संगठन बनाया है। इसमें शत्रुघ्न भी शामिल हैं।

मंच के गठन का उद्देश्य नेताओं को ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जाना है, जिससे वे अपनी बातें खुलकर कह सकें, जो पार्टी लाइन के अनुसार नहीं कह सकते। इस मंच के जरिए राष्ट्रीय महत्व से जुड़े मुद्दों पर चर्चा को बढ़ावा दिया जाएगा। यह मंच केंद्र सरकार की नीतियों की समीक्षा कर उसके सही और गलत पहलुओं को जनता के सामने लाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय मंच से जुड़ने के लिए किसी भी व्यक्ति को अपनी पार्टी की सदस्यता नहीं छोड़नी पड़ेगी।

Created On :   2 Feb 2018 9:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story