राहुल गांधी को प्रेसिडेंट बनाए जाने को लेकर बागी हुए शहजाद, बोले- सरदार पटेल की तरह मेरा भी अपमान हुआ

Shehzad Poonawalla comment against dynasty in congress 
राहुल गांधी को प्रेसिडेंट बनाए जाने को लेकर बागी हुए शहजाद, बोले- सरदार पटेल की तरह मेरा भी अपमान हुआ
राहुल गांधी को प्रेसिडेंट बनाए जाने को लेकर बागी हुए शहजाद, बोले- सरदार पटेल की तरह मेरा भी अपमान हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला अपनी ही पार्टी के खिलाफ बागी हो गए हैं। उन्होंने वंशवाद के बढ़ावे को लेकर कांग्रेस के भीतर ही मोर्चा खोल दिया है। शहजाद ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। रविवार को उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पटेल की तरह उनका भी अपमान किया है।

उन्होंने कहा, "पार्टी ने कभी सरदार पटेल को अपमानित किया था। आज मुझे भी वैसा ही फील हो रहा है, मैंने जब वंशवाद की राजनीति को खत्म करने के लिए आवाज उठाई तो पार्टी की ओर से कहा गया कि मैं सदस्य नहीं हूं। मैंने साबित किया कि वे झूठ बोल रहे हैं।" शहजाद ने कहा, "आज सुबह, मैंने राहुल गांधी के ऑफिस में फोन कर समय मांगा, जिससे कल उनके नामांकन दाखिल करने से पहले मैं उन्हें सबूत दे सकूं कि चुनाव में धांधली हो रही है। यह नैतिकता है कि वह इस प्रक्रिया को रोकें और सही फैसला लें लेकिन उनके ऑफिस ने मेरा अपमान किया।"

उधर रविवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने भी शहजाद पूनावाला का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने कहा, "शहजाद ने उस हेराफेरी का खुलासा कर दिया जो कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में हो रही है।

बता दें कि शहजाद ने सीधे तौर पर पार्टी में वंशवाद की परंपरा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि वंशवाद न हो तो मैं भी चुनाव लड़ सकता हूं। लेकिन यहां वंशवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। शहजाद ने सरनेम की जगह मेरिट की बात आगे करने की बात कही है। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी में कई ऐसे लोग हैं, जो अध्यक्ष बन सकते हैं और अच्छा होता कि राहुल जी एक प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष बनते न कि गांधी की वजह से।" गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने की संभावनाओं के बीच उन्होंने चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। 

 

Created On :   3 Dec 2017 7:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story