शीला बोलीं- मनमोहन आतंक से निपटने में मोदी की तरह मजबूत नहीं थे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली कांग्रेस चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया है। शीला दीक्षित ने स्वीकार किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद से निपटने में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से ज्यादा सख्त हैं। शीला ने कहा कि पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ काफी सूझबूझ से लड़ा, लेकिन वह इसका इस्तेमाल अपनी राजनीति चमकाने के लिए कर रहे हैं। इस बयान से कांग्रेस पार्टी में भूचाल मचने के बाद शीला ने इस बयान से किनारा भी कर लिया। शीला ने एक ट्वीट के जरिए सफाई पेश की और लिखा कि मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।
शीला से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि पीएम मोदी बार-बार कांग्रेस पर आरोप लगा रहे हैं। पीएम मोदी का कहना है कि यूपीए सरकार ने 2008 में आतंकी हमले के बाद कुछ नहीं किया। जबकि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक करते हुए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तहस-नहस कर दिया। इसके जवाब में शीला ने कहा, "मैं आपसे सहमत हूं कि मनमोहन सिंह उतने मजबूत और दृढ़ नहीं थे, जितना कि पीएम मोदी हैं। हालांकि मेरे अंदर एक भावना यह भी है कि पीएम मोदी यह सब राजनीति के लिए कर रहे हैं।"
Here is the transcript of the controversial part of the Sheila Dixit interview. I asked her if people would vote for Modi because of his record on national security.
— vir sanghvi (@virsanghvi) March 14, 2019
This is what followed. Judge for yourself if it is a ringing endorsement of Modi. pic.twitter.com/zxIokWqPkY
राजनीतिक गलियारों में शीला दीक्षित के इस बयान ने हलचल मचा दी है। इसके कुछ ही देर बाद शीला ने एक ट्वीट करते हुए मीडिया पर बयान को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया। शीला ने सफाई पेश करते हुए लिखा, "मैंने जो कहा उसका गलत मतलब निकाला गया। मैंने यह कहा था कि कुछ लोग सोचते हैं पीएम मोदी काफी सख्त हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह केवल एक चुनावी नौटंकी है और कुछ नहीं। मैंने यह भी कहा इंदिरा गांधी आतंक के खिलाफ काफी सख्त थीं।"
I have seen some media is twisting my comments made in an interview. Here is what I said - it may seem to some people that Mr Modi is stronger on terror but I think this is a poll gimmick more than anything else..
— Sheila Dikshit (@SheilaDikshit) March 14, 2019
बता दें कि पूलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाक स्थित बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था। इस एयरस्ट्राइक में 12 मीराज विमानों द्वारा जैश के ठिकानों पर 1000 किग्रा से भी अधिक बम गिराए गए थे। उस वक्त मीडिया रिपोर्ट्स में 300 से भी अधिक आंतकियों के मारे जाने का दावा किया गया था।
इसके बाद से पीएम मोदी लगातार कांग्रेस को घेरते रहे हैं। पीएम मोदी ने एक रैली में यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद पाक को करारा जवाब देने की जरूरत थी, लेकिन मनमोहन सिंह की सरकार ने कोई भी सैन्य कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया। इस हमले में करीब 166 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं हमारी सरकार ने उरी और पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया और आतंकियों का सफाया कर दिया।
Created On :   14 March 2019 7:28 PM IST