फूलन देवी हत्याकांड के आरोपी शेर सिंह राणा ने की शादी, करोड़ों का दहेज ठुकराया

Sher Singh Rana convicted of Phoolan Devi’s murder gets married
फूलन देवी हत्याकांड के आरोपी शेर सिंह राणा ने की शादी, करोड़ों का दहेज ठुकराया
फूलन देवी हत्याकांड के आरोपी शेर सिंह राणा ने की शादी, करोड़ों का दहेज ठुकराया

डिजिटल डेस्क, देहरादून। समाजवादी पार्टी सांसद फूलन देवी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा पा चुके और जमानत पर जेल से बाहर आए शेर सिंह राणा ने मध्य प्रदेश के छतरपुर से पूर्व विधायक की बेटी के साथ रुड़की में शादी कर ली। लड़की के परिवार ने 10 करोड़ की खदान और 31 लाख रुपये कैश दहेज में देना चाहा मगर राणा ने सिर्फ शादी का सिक्का लेकर शादी की।

बता दें कि मंगलवार( 20 फरवरी) को सादे समारोह में राणा ने मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक राणा प्रताप सिंह की बेटी प्रतिमा से शादी की। इसमें महज सौ करीबी लोग ही शामिल रहे। जिसमें ज्यादातर लोग वर-वधू पक्ष के रिश्ते के ही रहे। रुड़की के बीटी गंज में शेर सिंह राणा उर्फ शेरू का परिवार रहता है। वर्ष 2013 में दिल्ली की विशेष अदालत ने पूर्व सांसद फूलन देवी की हत्या का दोषी पाते हुए राणा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, जबकि उसके तीन सहयोगियों को बरी कर दिया था। अब मामला ऊपरी अदालत में चल रहा है। बीते साल राणा को दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी और तब से वह रुड़की में ही है।

शेर सिंह राणा के दो छोटे भाई विजय सिंह और विक्रम सिंह है। पिता सुरेंद्र सिंह राणा का निधन हो चुका है और मां सत्यवती सिंह राणा परिवार के साथ है। राणा के छोटे भाइयों की शादी हो चुकी है।

मीडिया से बातचीत में राणा ने बताया कि उसका ससुराल पक्ष मध्यप्रदेश में सूर्यांचल गढ़ी के नाम से प्रसिद्ध है। दहेज में उन्होंने 31 लाख कैश, लगभग दस करोड़ के खनन के ठेकों दस्तावेज और कुछ सोने के गिफ्ट दिए थे, जो उसने लौटा दिए हैं। दहेज के नाम पर उसने एक चांदी का सिक्का लिया है।

गौरतलब है कि 25 जुलाई 2001 को सपा की तत्कालीन सांसद फूलन देवी की हत्या हो गई थी। वह दिल्ली स्थित सरकारी आवास से निकल रहीं थीं, उसी समय उन पर गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के मुख्य आरोपी के रूप में शेर सिंह राणा का नाम सामने आया। दिल्ली की एक अदालत ने 2014 में राणा को फूलन देवी हत्याकांड का दोषी मानते हुए आजीवन कैद की सजा सुनाई। अन्य तीन लोग इस केस में बरी हो गए थे। दिल्ली की इसी अदालत से पिछले साल जमानत पर शेर सिंह राणा रिहा चल रहे हैं।

Created On :   20 Feb 2018 11:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story