शिखर ने की मुरली विजय की तारीफ, एक खूबसूरत आत्मा बताया

Shikhar praises Murali Vijay, calls him a beautiful soul
शिखर ने की मुरली विजय की तारीफ, एक खूबसूरत आत्मा बताया
शिखर ने की मुरली विजय की तारीफ, एक खूबसूरत आत्मा बताया

नई दिल्ली, 26 मई (आईएएनएस)। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने पूर्व टेस्ट टीम जोड़ीदार मुरली विजय की तारीफ करते हुए उन्हें बेहद प्यारा शख्स और एक खूबसूरत आत्मा बताया है।

शिखर ने भारतीय स्टार आफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान कहा, वह मैदान के बाहर और अंदर दोनों ही जगह बेहद प्यारा शख्स है। मैं उन्हें बहुत करीब से जानता हूं। वह एक खूबसूरत आत्मा है। हर चीज के लिए वह ऐसा नहीं, वैसा नहीं जैसा है। मैं एक बिंदास किरदार हूं।

उन्होंने कहा, मैं उनसे कहूंगा कि तुम मेरी पत्नी की तरह हो। कभी-कभी जब हम एक रन नहीं लेते हैं तो हमारे बीच बहस हो जाती थी, लेकिन यह जल्द ही हल भी हो जाता था और उन्हें समझना बहुत मुश्किल है। आपको उन्हें समझने के लिए एक शांत दिमाग और धैर्य रखने की आवश्यकता है।

शिखर ने साथ ही कहा, मुझे उनके साथ ओपनिंग करना पसंद हैं। हमने देश के लिए काफी अच्छा किया है। हम अब भी काफी अच्छे दोस्त हैं। बेशक, मैं उनके साथ समय बिताने और उनके साथ खूब हंसने के बारे में सोच रहा हूं।

- -आईएएनएस

Created On :   26 May 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story