'गुजरात जीत पर मोदी के साथ-साथ EVM को भी माला पहनानी चाहिए'

Shisena pointed EVMs support behind BJPs Gujarat victory
'गुजरात जीत पर मोदी के साथ-साथ EVM को भी माला पहनानी चाहिए'
'गुजरात जीत पर मोदी के साथ-साथ EVM को भी माला पहनानी चाहिए'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गुजरात चुनाव परिणामों को लेकर शिवसेना लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। मंगलवार को जहां पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में उसने "बंदरो का शेर को तमाचा" वाली बात से पीएम मोदी को हारा हुआ बताया था, वहीं बुधवार को उसने बीजेपी की गुजरात जीत के पीछे EVM का सहारा होने की ओर इशारा किया है। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल द्वारा बीजेपी पर EVM से छेड़खानी करने के आरोपों की ओर इशारा करते हुए शिवसेना ने कहा है कि यदि हार्दिक पटेल ने जो कुछ कहा वह सही है तो भाजपा को गुजरात में मिली जीत के लिए मोदी के अलावा ईवीएम को भी माला पहनानी चाहिए।

शिवसेना ने गुजरात जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के जश्न पर तंज कसते हुए कहा, "गुजरात में भाजपा सैकड़ा नहीं बना पायी इसके बावजूद कुछ लोग मुंबई में जीत का जश्न मना रहे हैं। लगता है उन्होंने इस जीत का सही मतलब नहीं समझा।" शिवसेना ने यह भी कहा कि शहरों में भाजपा जीती है लेकिन असली हिन्दुस्तान गांवों में बसता है, जहां कांग्रेस को जीत हासिल हुई है। पार्टी ने कहा है कि गांवों में कांग्रेस की जीत से साबित हुआ है कि मोदी सरकार किसानों और श्रमिकों की समस्या को अब तक नहीं समझ पाई है।

इससे पहले गुजरात नतीजों के एक दिन बाद शिवसेना ने कहा था कि गुजरात चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को ‘बंदर’ कहा और इनकी हंसी उड़ाई लेकिन इन्हीं दो बंदरों ने शेर को तमाचा जड़ दिया। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में गुजरात नतीजों पर लिखा गया था कि पीएम मोदी का बहु प्रचारित गुजरात मॉडल अब पूरी तरह हिल चुका है और यह निरंकुश शासन में विश्वास रखने वालों के लिए एक चेतावनी हैं। इसमें लिखा गया है, "भाजपा का भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने का सपना अधूरा ही रहने वाला है। भले ही भाजपा ने हिमाचल और गुजरात में जीत दर्ज कर ली हो मगर कांग्रेस हारी नहीं है। भाजपा ने बहुत ही मुश्किल से यह चुनाव जीता है।"

बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 विधानसभा सीटों में से 99 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं कांग्रेस गठबंधन ने यहां 80 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस गठबंधन में कांग्रेस को 77, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 और एक निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है। अन्य उम्मीदवारों में NCP के एक प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है जबकि 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी जीते हैं। वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी का वोट प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में बढ़ा है। इस बार बीजेपी को 49.1% वोट हासिल हुए हैं जो कि पिछली बार से 1% ज्यादा है। वहीं कांग्रेस को 41.4% वोट हासिल हुए हैं। अन्य पार्टियों और उम्मीदवारों ने 7.7% वोट हासिल किया। इस बार NOTA में 1.8% वोट पड़े हैं।

Created On :   20 Dec 2017 6:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story