नीरव मोदी को भारत लाने के लिए PMO और वित्त मंत्रालय बना रहे हैं प्लान

Shiv Pratap said Government thoroughly investigating PNB fraud
नीरव मोदी को भारत लाने के लिए PMO और वित्त मंत्रालय बना रहे हैं प्लान
नीरव मोदी को भारत लाने के लिए PMO और वित्त मंत्रालय बना रहे हैं प्लान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएनबी महाघोटाले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा और पूछा कि घोटाले पर पीएम क्या कार्रवाई कर रहे है। इस बीच वित्त राज्य मंत्री का इस घोटाले को लेकर बयान सामने आया है। वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर सक्रिय है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) और वित्त मंत्रालय इस मामले में साथ मिलकर काम कर रहा है।

एसोचैम के एक कार्यक्रम में शिवप्रताप शुक्ला ने कहा कि सरकार नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करके सजा दिलाने के प्रयास में है। "वित्त मंत्रालय प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ चर्चा कर रहा है और PMO की ओर से जो भी फैसला लिया जाएगा, वित्त मंत्रालय उसे लागू करेगा।" उन्होंने यह भी कहा कि पीएनबी घोटाले की जांच अभी चल रही है और सरकार किसी को नहीं बख्शेगी।

उन्होंने कहा कि "हम नीरव मोदी को प्रत्यर्पित करने की कोशिश करेंगे और धोखाधड़ी की सजा दी जाएगी। वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के दौरान दावोस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिजनस डेलिगेशन में नीरव के शामिल होने के सवाल पर शुक्ला ने कहा,"वह (नीरव) प्रधानमंत्री के साथ नहीं थे। बहुत से लोगों को बुलाया गया था और इसलिए वह भी वहां थे।""

गौरतबल है कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नेरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री पर चुप्पी पर सवाल खड़े किए थे। राहुल गांधी ने कहा था कि अलग-अलग मंत्री आकर इस मामले पर सफाई दे रहे हैं। लेकिन अभी तक पीएम मोदी ने एक शब्द नहीं कहा। राहुल ने मांग की है कि पीएम मोदी बताएं कि नीरव मोदी ने जो बैंकिंग सिस्टम से 22 हजार करोड़ रुपये छीन लिया, उसके लिए कौन जिम्मेदार है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले पर प्रधानमंत्री को बोलना पड़ेगा। प्रधानमंत्री को आकर कहना चाहिए, ये घोटाला क्यों और कैसे हुआ? साथ ही राहुल ने कहा कि अब देश को बताना चाहिए कि ये पैसे कैसे वसूले जाएंगे और अब आगे क्या होगा?

वहीं कांग्रेस अध्‍यक्ष ने नोटबंदी पर एक बार फिर से सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सब की शुरुआत नोटबंदी से हुई। प्रधानमंत्री के एक फैसले से 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट रद्दी हो गए। इससे आम लोगों के पैसे बैंकों में चले गए। उसी पैसे को नीरव मोदी लेकर आज भाग गए। राहुल ने तीखे स्‍वर में कहा कि प्रधानमंत्री सवालों से बच नहीं सकते। राहुल गांधी ने कहा कि घोटाले के 90 प्रतिशत ट्रांजिक्शन एनडीए सरकार में हुए है। 

Created On :   18 Feb 2018 12:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story