गोरक्षा के नाम पर हत्याओं से शिवसेना सख्त, कहा-'बीफ पर बने कानून'

Shiv Sena showed stricter tone on the killings in the name of save cow, a law made on the beef
गोरक्षा के नाम पर हत्याओं से शिवसेना सख्त, कहा-'बीफ पर बने कानून'
गोरक्षा के नाम पर हत्याओं से शिवसेना सख्त, कहा-'बीफ पर बने कानून'

डिजिटल डेस्क, मुंबई. मंगलवार को शिवसेना ने गोरक्षा के नाम पर लोगों की जान लेने को हिंदुत्व के खिलाफ बताते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो गोमांस पर कानून बनाएं।

सामना के संपादकीय में लोगों द्वारा की जा रही हत्याओं पर लिखा कि 'बीफ का मामला लोगों की खाने की आदत, बिजनस और रोजगार से जुड़ा हुआ है। इसलिए, इस मामले में एक राष्ट्रीय पॉलिसी होनी चाहिए। जो लोग गोरक्षा कर रहे थे वो कल तक हिंदू थे लेकिन आज वो हत्यारे बन गए हैं।'

गौरतलब है कि बीजेपी शासित झारखंड, हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों में गोरक्षा के नाम पर लोगों को पीट-पीटकर मार डालने की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिनके कारण विरोध प्रदर्शन हुए हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गोरक्षा के नाम पर भीड़ द्वारा की जा रही हत्याओं को अस्वीकार्य बताया था। पीएम ने चेतावनी दी थी कि किसी को भी गोरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने का हक नहीं है।

मोदी ने गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या करने वाले स्वयंभू गोरक्षकों को पिछले सप्ताह एक कड़ा संदेश दिया था कि गाय की रक्षा के नाम पर लोगों की हत्या करना स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। शिवसेना ने कहा, ''हम इस मामले पर पीएम के अपनाए रुख का स्वागत करते हैं। किसी को भी गोरक्षा के नाम पर कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। लोगों की हत्या करना हिंदुत्व के सिद्धांत के विपरीत है।''

Created On :   4 July 2017 3:38 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story