तो क्या साथ रहकर सरकार को घेरती रहेगी शिवसेना?

Shiv sena still with maharashtra BJP government
तो क्या साथ रहकर सरकार को घेरती रहेगी शिवसेना?
तो क्या साथ रहकर सरकार को घेरती रहेगी शिवसेना?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र में शिवेसना सरकार के साथ है या उसके खिलाफ, यह किसी को समझ में नहीं आ रहा। शिवसेना के कुछ नेता भी इसी असमंजस्य में फंसे हुए हैं। शिवसेना BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमले भी करती है और राज्य सरकार से समर्थन वापस भी नहीं लेने वाली। सेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने दादर में दशहरा रैली के दौरान अपने भाषण में पीएम मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जमकर निशाना साधा था, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह सरकार से फिलहाल समर्थन वापस नहीं लेने वाले।

ठाकरे को इस बात के लिए विपक्षी पार्टियों की आलोचना भले ही झेलनी पड़ रही हो, पर वह सरकार में बने रहने के अपने निर्णय पर अटल दिख रहे हैं। उनकी खुद की पार्टी के कई नेताओं का भी मानना है कि शिवसेना को सरकार का साथ छोड़ देना चाहिए। वह ठाकरे को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि जितना अधिक BJP सरकार में रहेगी, शिवसेना उतनी ही कमजोर पड़ती जाएगी। 

सियासी गलियारों में ये भी चर्चा

सेना के कुछ नेताओं का मानना है कि सरकार के केवल दो साल बचे हैं। अगर शिवसेना समर्थन वापस लेती है, तो माना जा रहा है कि कांग्रेस, NCP या शिवसेना ही टूट जाएंगे। जिससे निकला एक धड़ा BJP को समर्थन दे देगा। हो सकता है कि पूरी NCP ही BJP के साथ हो ले। ऐसे में शिवसेना के पास कुछ बचेगा नहीं। सेना के नेताओं के मुताबिक फिलहाल सेना सरकार में रहकर सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरती रहेगी। वहीं BJP के एक नेता ने कहा कि शिवसेना सरकार की सहयोगी नहीं, विपक्षी दल की तरह व्यवहार कर रही है। पार्टी अपने नेताओं या पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए केंद्र या राज्य सरकार पर हमले करती रहती है।

Created On :   3 Oct 2017 11:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story