कर्नाटक में फेक वोटर आईडी पर शिवसेना ने बीजेपी को घेरा, कहा- चुनाव का स्तर गिरा दिया

Shiv Sena targets BJP over fake voter ID founds in bengalore
कर्नाटक में फेक वोटर आईडी पर शिवसेना ने बीजेपी को घेरा, कहा- चुनाव का स्तर गिरा दिया
कर्नाटक में फेक वोटर आईडी पर शिवसेना ने बीजेपी को घेरा, कहा- चुनाव का स्तर गिरा दिया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। बेंगलुरु में एक मकान से 10000 फर्जी मतदाता पहचान-पत्र मिलने की घटना पर शिवसेना ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि फर्जी मतदाता पहचान-पत्र मिलने की घटना बताती है कि कर्नाटक चुनाव का स्तर कितना गिर गया है। गौरतलब है कि जिस शख्स के मकान के पास से फर्जी मतदाता पहचान-पत्र मिले हैं, उसे बीजेपी कार्यकर्ता बताया जा रहा है। हालांकि बीजेपी ने उस शख्स को अपना कार्यकर्ता मानने से इनकार कर दिया है।

कर्नाटक चुनाव से ठीक एक दिन पहले शिवसेना ने सामना के संपादकीय में बीजेपी पर कई आरोप लगाए हैं। संपादकीय में लिखा गया है, "चुनावों में बीजेपी बड़ी मात्रा में धन का उपयोग कर रही है। इतनी रकम कहां से आ रही है यह किसी से छिपा नहीं है। पंचायत चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक बीजेपी जमकर धन खर्च कर रही है। ऐसा लग रहा है कि हर घर में नोट छप रहे हैं। कभी कांग्रेस ऐसा करती थी और अब बीजेपी यह कर रही है।"

संपादकीय में पीएम मोदी के कांग्रेस मुक्त भारत के नारे पर भी निशाना साधा गया है। शिवसेना ने लिखा है कि पीएम मोदी कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात करते हैं। कांग्रेस आज खत्म होने की कगार पर है लेकिन बीजेपी को ध्यान रखना होगा कि विचार कभी नहीं मरते। कांग्रेस के विचार भी जिंदा रहेंगे और फिर पनपेंगे।"

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कर्नाटक चुनाव में भाजपा पर उनकी पार्टी के घोषणा-पत्र की नकल करने का आरोप लगाने पर भी शिवसेना ने तंज कसा है। शिवसेना ने लिखा है, "निष्कर्ष यह है कि कांग्रेस की किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने वाली नीति को अब बीजेपी ने अपना लिया है। कांग्रेस को गर्व महसूस हो रहा होगा कि भाजपा उनकी विचारधारा को आगे ले जा रही है।"

Created On :   11 May 2018 6:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story