शिवराज ने कोरोना के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना

Shivraj targets Congress on the pretext of Corona
शिवराज ने कोरोना के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना
शिवराज ने कोरोना के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना
हाईलाइट
  • शिवराज ने कोरोना के बहाने कांग्रेस पर साधा निशाना

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमें चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का अच्छी तरह से पालन करना है और हाथ को पूरी तरह से सैनिटाइज कर देना है।

चौहान ने इसके लिए ट्विटर का सहारा लिया। दरअसल चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश, कर्नाटक, बिहार और अन्य राज्यों के लिए चुनाव की घोषणा की है, जिसके संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

चौहान ने ट्वीट कर कहा, मध्यप्रदेश, बिहार और कर्नाटक समेत देश के कई जगहों पर चुनाव होने हैं। हमें कोरोना काल को देखते हुए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पूरी तरह ख्याल रखना चाहिए।

इसके बाद चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, हाथ को सैनिटाइज कीजिए और इसे पूरी तरह से साफ कर दीजिए। हाथ को पूरी तरह सैनिटाइज कर देना है।

आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

Created On :   26 Sept 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story