PNB घोटाले पर शिवसेना की चुटकी- क्या नीरव का आधार नम्बर बैंक खातों से जुड़ा है?
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पीएनबी घोटाले को लेकर केन्द्र सरकार पर विपक्षी दलों के जारी हमलों के बीच NDA सरकार में शामिल शिवसेना ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी के इस सहयोगी दल ने कहा है कि PNB घोटाले के आरोपी भगोड़े नीरव मोदी को भारतीय रिजर्व बैंक का गवर्नर बनाया जाना चाहिए, ताकि वह देश को लूट सके। शिवसेना ने यह भी कहा है कि नीरव मोदी बीजेपी का समर्थक है और चुनावों के दौरान वह पार्टी के लिए धन भी इकट्ठा करता है। शिवसेना ने इस मामले में केन्द्र सरकार से एक सवाल भी पूछा है। शिवसेना ने पूछा है कि क्या नीरव मोदी का आधार कार्ड बैंक खातों से जुड़ा है?
शिवसेना पार्टी के मुखपत्र सामना के शनिवार के संपादकीय में यह बातें लिखी गई हैं। इसमें लिखा गया है, "हम यह नहीं कह रहे हैं कि कि नीरव मोदी ने बीजेपी की मदद से पीएनबी बैंक को लूटा। हम यह भी नहीं कह रहे हैं कि इस लूट का हिस्सा बीजेपी के खजाने में गया, लेकिन यह स्पष्ट है कि नीरव मोदी हमेशा से बीजेपी की वित्तीय समृद्धि के लिए काम करता था।"
शिवसेना ने अपने संपादकीय में उस तस्वीर का भी जिक्र किया जिसमें नीरव मोदी, पीएम मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। शिवसेना ने लिखा, "हाल ही में नीरव मोदी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दावोस में तस्वीरें खिंचवाते नजर आया था। देश यह जानना चाहता है कि दावोस में प्रधानमंत्री से मिलने वाले उद्योगपतियों के समूह के साथ जुड़ने में वह कैसे कामयाब रहा, जबकि पीएनबी ने उसके खिलाफ शिकायत पहले ही दर्ज कर दी थी?
शिवसेना ने इस दौरान बैंक खातों को आधार से लिंक कराने की केन्द्र सरकार की कोशिशों पर भी तंज मारा। शिवसेना ने लिखा कि क्या नीरव मोदी का आधार कार्ड बैंक खातों से जुड़ा था? इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए। शिवसेना ने लिखा, "आम आदमी को तो आधार कार्ड के बिना अस्पताल में इलाज भी नहीं मिल पा रहा है और नीरव मोदी जैसे लोग बिना आधार कार्ड के बैंक से 11,500 करोड़ रुपए लेकर भाग जाते हैं।"
Created On :   17 Feb 2018 8:35 PM IST