एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर जूता फेंका गया, अरेस्ट

Shoe Thrown On Bahubali Fame Actress Tamannah Bhatia In Hyderabad
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर जूता फेंका गया, अरेस्ट
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया पर जूता फेंका गया, अरेस्ट

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। यहां एक निजी कार्यक्रम में पहुंचीं तमन्ना भाटिया पर एक 31 वर्षीय युवक ने जूता फेंका है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। हैदराबाद के हिमायतनगर इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री तमन्ना भाटिया पर आज 31 वर्षीय व्यक्ति ने जूता फेंका। पुलिस ने बताया कि तमन्ना पर जूता तब फेंका गया जब वह एक ज्वैलरी स्टोर का उद्घाटन कर रही थी। लेकिन खुशकिस्मती से वो बच गईं और जूता स्टोर के एक कर्मचारी को लगा।

नारायनगुडा पुलिस थाने के इंस्पेक्टर बी रविंदर ने मीडिया को बताया कि जब तमन्ना स्टोर से बाहर आ रही थीं तभी मुशीराबाद के रहने वाले बीटेक ग्रेजुएट करीमुल्ला ने उनके ऊपर जूता उछाल दिया। इंस्पेक्टर ने बताया, ‘‘करीमुल्लाह को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ में उसने बताया कि वह अभिनेत्री द्वारा हाल की फिल्मों में निभाई गई भूमिकाओं को लेकर निराश था।’’ उन्होंने बताया कि जिस कर्मी को जूता लगा था उसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। तमन्ना ने हिन्दी, तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है।

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक तमन्ना भाटिया दक्षिण भारतीय टेक्सटाइल ब्रांड, "पॉथीज" का प्रचार करने वाली हैं। तमन्ना ने कहा कि शाही अंदाज ने उन्हें हमेशा आकर्षित किया है। इसके विज्ञापन में वह दक्षिण भारतीय शाही अंदाज में दिखाई देंगी। फैशन डिजाइनर निष्का लुल्ला ने तमन्ना की लुक तैयार की है।

तमन्ना ने कहा, "मैं इससे पहले केवल "बाहुबली" में ही शाही अंदाज में नजर आई थी। इस बार मैं एक विज्ञापन की शूटिंग में शाही अंदाज में दिखूंगी और निष्का ने जिस प्रकार मेरा पूरा लुक तैयार किया है उससे मैं काफी प्रभावित हूं।" उन्होंने कहा, "शाही अंदाज एक ऐसी चीज है, जिसने मुझे काफी हद तक आकर्षित किया है। मैं हमेशा से ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी।"

Created On :   28 Jan 2018 10:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story