भाजपा को 1000 किलोमीटर हिला दिया : तेजस्वी

Shook BJP 1000 km: stunning
भाजपा को 1000 किलोमीटर हिला दिया : तेजस्वी
भाजपा को 1000 किलोमीटर हिला दिया : तेजस्वी
हाईलाइट
  • भाजपा को 1000 किलोमीटर हिला दिया : तेजस्वी

पटना, 25 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू नहीं किए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किए जाने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जोरदार निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा को हमने 1000 किलोमीटर हिला दिया।

तेजस्वी ने एनआरसी लागू नहीं किए जाने का प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद ट्वीट किया, बिहार में एनआरसी और एनपीआर लागू नहीं करने की हमारी मांग पर आज विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कराया गया। एनआरसी और एनपीआर पर एक इंच भी नहीं हिलने वाली भाजपा को आज हमने 1000 किलोमीटर हिला दिया। भाजपा वाले माथा पकड़े टुकुर-टुकुर देखते रह गए। संविधान को मानने वाले हम लोग सीएए भी लागू नहीं होने देंगे।

इस बीच, तेजस्वी ने पत्रकारों से बात करते हुए राजद और सहयोगी दलों के सभी साथियों को बधाई और धन्यवाद दिया जो विरोध करने में साथ दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजद ने जनता की आवाज बनकर इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक लड़ाई करती रही। इसी का परिणाम है कि सत्तापक्ष आज घुटने टेकने को विवश हुआ।

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप ने भी इस मामले को लेकर भाजपा पर सियासी हमला बोला।

तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर तनिक भी टसकने को नहीं तैयार भाजपा को आज हमने हार्ट-अटैक का पहला झटका दिया। बिहार में एनआरसी और एनपीआर नहीं लागू करने की हमारी पार्टी की मांग पर आज विधानसभा में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। सीएए को नहीं लागू होने देने की लड़ाई भी जारी रहेगी।

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को बिहार में एनआरसी लागू नहीं करने तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को एक संशोधन के साथ 2010 के प्रारूप में लागू करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

Created On :   25 Feb 2020 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story