शोपियां फायरिंग मामला : एक और घायल की मौत, सेना ने भी दर्ज कराई काउंटर FIR

Shopian firing Case : death toll rises to 3, Army filed counter FIR
शोपियां फायरिंग मामला : एक और घायल की मौत, सेना ने भी दर्ज कराई काउंटर FIR
शोपियां फायरिंग मामला : एक और घायल की मौत, सेना ने भी दर्ज कराई काउंटर FIR

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। शोपियां जिले में पिछले शनिवार को सुरक्षाबलों की गोलीबारी में हुई पत्थरबाजों की मौतों की संख्या बढ़ गई है। यहां एक घायल पत्थरबाज ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इसी के साथ इस मामले में अब तक 3 मौतें हो चुकी है। जहां शोपियां पुलिस इस मामले में मेजर समेत कुछ सैनिकों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कर चुकी है। वहीं सेना ने भी अब इस मामले में काउंटर FIR दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मामले में सेना के काफिले पर पत्थरबाजी कर रहे लोगों के खिलाफ बुधवार को काउंटर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

क्या है मामला
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में 27 जनवरी को 200 से 250 पत्थरबाज सेना की काफिले को निशाना बना रहे थे। शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सुरक्षा बलों के एक काफिले पर पत्थरबाजों ने  पथराव किया था। जवाबी कार्रवाई में सेना को फायरिंग करनी पड़ी थी। फायरिंग में दो पत्थरबाजों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में सेना के मेजर समेत कुछ सैनिकों पर FIR दर्ज की है। जम्मू-कश्मीर सीएम महबूबा मुफ्ती ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं।

मौतों की संख्या हुई तीन
सुरक्षाबलों की गोलीबारी में दो युवा प्रदर्शनकारियों जावेद अहमद और सुहेल अहमद की मौके पर मौत हो गई थी। बुधवार को इस गोलीबारी में घायल हुए एक अन्य युवक की भी मौत हो गई। इस तरह इस घटना में मरने वाले नागरिकों की संख्या तीन हो गई। 19 साल के रईस अमहद को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बुधवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

पीडीपी-बीजेपी में दरार
इस मामले पर पिछले तीन दिनों से जम्मू-कश्मीर में सियासी घमासान चल रहा है। विपक्षी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस जहां इस मामले में पत्थरबाजों के साथ खड़ी है। वहीं बीजेपी-पीडीपी गठबंधन में भी इस मामले पर टकराव है। इस मुद्दे पर दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे के विपरीत बयानबाजी कर रहे हैं। पीडीपी नेता जहां इस मामले में पूरी जांच की मांग कर रहे हैं। वहीं बीजेपी ने सेना की कार्रवाई को बिल्कुल जायज ठहराया है। बीजेपी ने यह भी मांग की है कि इस मामले में सेना के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की जानी चाहिए थी।

बीजेपी नेता और राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा है कि हम इस तरह किसी को भी इस बात की इजाजत नहीं दे सकते कि कोई सेना की मान-मर्यादा और प्रतिष्ठा को धूमल कर सके। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेन्स के विधायक मोहम्मद सागर ने शोपियां में दो नागरिकों की मौत के लिए जिम्मेदार सेना के अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सीएम महबूबा मुफ्ती का क्या है कहना
जम्मू-कश्मीर सीएम महबूबा मुफ्ती ने इस मामले पर सोमवार को विधानसभा में सफाई पेश की थी। उन्होंने कहा था, "FIR रक्षामंत्री से बात करने के बाद दर्ज की गई है। हम इस मामले को किसी नतीजे तक ले जाना चाहते हैं। इसका मकसद सेना के मनोबल पर असर डालना नहीं है।" उन्होंने कहा था इस मामले में जांच जरूरी है ताकि सच सामने आए, इसमें कुछ गलत नहीं है।

सेना का पक्ष
सेना का मानना है कि इस घटना में सैनिकों ने कुछ गलत नहीं किया है। सैनिकों ने अपनी आत्मरक्षा में गोली चलाई है और कश्मीर में सेना के पास इसका विशेषाधिकार है। सैन्य सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि जिस मेजर के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज कराई गई है। उस समय घटनास्थल पर नहीं थे। बल्कि वह वहां से करीब 200 मीटर दूर थे। 
 

Created On :   31 Jan 2018 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story