शौविक ने नई जमानत याचिका दायर की

Shouvik filed a new bail petition
शौविक ने नई जमानत याचिका दायर की
शौविक ने नई जमानत याचिका दायर की
हाईलाइट
  • शौविक ने नई जमानत याचिका दायर की

मुंबई, 7 नवंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती ने एनडीपीएस मामले में एक विशेष अदालत में नई जमानत याचिका दायर की है। शौविक को दो माह पहले पैडलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनके वकील ने यहां शनिवार को यह जानकारी दी।

शौविक के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा, विशेष एनडीपीएस अदालत संभवत: उसकी जमानत याचिका पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगी, जिसे इस अदालत, मेट्रोपॉलिटन कोर्ट और बांबे हाई कोर्ट ने पहले खारिज कर दिया था।

शौविक(24) को एनसीबी ने 4 सितंबर को गिरफ्तार किया था। एनसीबी ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की ड्रग्स एंगल से जांच के सिलसिले में शौविक की गिरफ्तारी की थी।

रिया को बाद में इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था और बांबे हाईकोर्ट ने 7 अक्टूबर को उसे जमानत दे दी थी।

उसने अपनी जमानत याचिका में कहा, मौजूदा मामले में तथ्यों और परिस्थितियों को देखते हुए, आवेदक के पास से वाणिज्यिक मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी नहीं हुई है..सभी आरोप केवल छोटी मात्रा से संबंधित हैं, इसलिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट, 1985 की धारा 37 के तत्वाधान में लागू किया गया प्रतिबंध इस मामले में लागू नहीं होता है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   7 Nov 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story