श्वेता तिवारी को याद आए अपनी स्वतंत्रता के दिन
मुंबई, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी उन दिनों को बहुत याद कर रही हैं, जब वह स्वतंत्रता हुआ करती थीं। उन्होंने अपनी इन यादों को प्रशंसकों के साथ शेयर किया है।
श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। यह तस्वीर तब की है जब वह आजादी को बिल्कुल महत्व नहीं देती थीं, और किस तरह आजादी के साथ बाहर आ-जा सकती थीं।
हिट टीवी शो कसौटी जिंदगी की .. में प्रेरणा की भूमिका से लोकप्रिय हुई इस अभिनेत्री को तस्वीर में एक पार्क में बैठे, हाथ में फोन लिए देखा जा सकता है।
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, थ्रोबैक टू व्हेन वी टुक फ्रीडम फॉर ग्रांटेड। यानी वे दिन जब हम आजादी को कोई महत्व नहीं देते थे।
इस तस्वीर को 88.7 हजार लाइक्स मिले हैं।
श्वेता ने राजा चौधरी से शादी की थी, जिनके साथ उनकी एक बेटी पलक है। अभिनेत्री ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए राजा को तलाक दे दिया और 2013 में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी कर ली। इस शादी से श्वेता को एक बेटा है, जिसका नाम रेयांश है।
Created On :   21 April 2020 8:00 PM IST