रेप केस : कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर 10,000 का इनाम घोषित

SIT announces 1000 rupees reward on Congress MLA Hemant Katare
रेप केस : कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर 10,000 का इनाम घोषित
रेप केस : कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर 10,000 का इनाम घोषित

डिजिटल डेस्क, भोपाल। माखनलाल यूनिवर्सिटी की छात्रा से रेप के मामले में फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर विशेष जांच दल (SIT) ने शुक्रवार को 10,000 रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही इस मामले में कटारे को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी विक्रमजीत की गिरफ्तारी पर भी 10,000 का इनाम घोषित किया गया है। SIT पिछले कई दिनों से दोनों को तलाश रही है। इसके लिए इनके भोपाल स्थित ठिकानों पर छापे भी मारे गए, लेकिन दोनों नहीं मिले। बता दें कि गुरुवार को ही पीड़िता ने DIG धर्मेंद्र चौधरी से मिलकर हेमंत कटारे की गिरफ्तारी की मांग की थी।

गौरतलब है कि माखनलाल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर बलात्कार के आरोप लगाए थे। छात्रा की मां ने भी कटारे पर किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। इन शिकायतों के आधार पर कटारे के खिलाफ 31 जनवरी और 1 फरवरी को भादवि की धारा 365,384,386, 34 और धारा 376(1), 376(2) (n), 506, 342 के तहत किडनैंपिंग, बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले 24 जनवरी को भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कटारे की शिकायत पर इस युवती को ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।

यह है मामला :
23-24 जनवरी के दौरान युवती ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें युवती ने हेमंत कटारे को एक रेपिस्ट बताया था। लड़की ने वीडियो में कहा था, "अटेर विधायक हेमंत कटारे एक बहुत बड़ा रेपिस्ट है। उसने मेरी लाइफ बर्बाद कर दी है। मेरे उसके साथ फिजिकल रिलेशन रहे हैं और उसके पास मेरे कुछ फोटो और वीडियो है जिसके नाम पर वह मुझे ब्लैकमेल कर रहा है।" लड़की ने दावा किया था कि उसके पास हेमंत कटारे से बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग और मिलने के फोटो-वीडियो सभी हैं। इन आरोपों के जवाब में हेमंत कटारे ने भी एक वीडियो शेयर कर प्रतिक्रिया दी थी।

हेमंत कटारे ने कहा था, "वीडियो मुझे ब्लैकमेल करने के लिए बनाया गया था। लड़की जो आरोप इस वीडियो में लगा रही है वे सब निराधार है। लड़की मुझे ब्लैकमेल करना चाहती थी और इसके बदले में उसने मुझसे 2 करोड़ की मांग की थी।"

कटारे की शिकायत पर लड़की को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद दो वीडियो जारी हुए थे। जिसमें पहले युवती और बाद में उसकी मां कटारे को निर्दोष बता रही थीं। हालांकि मां और बेटी दोनों ने बाद में स्पष्ट किया कि ये वीडियो कटारे ने जबरदस्ती बंदूक की नोंक पर बनवाए थे।

Created On :   16 Feb 2018 10:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story