बिहार : 10वीं बोर्ड परीक्षा की गायब कॉपियां कबाड़ी के पास से मिलीं, 8500 रुपए में चपरासी ने बेची थी

SIT recovered missing answersheets of 10th Bihar board exam
बिहार : 10वीं बोर्ड परीक्षा की गायब कॉपियां कबाड़ी के पास से मिलीं, 8500 रुपए में चपरासी ने बेची थी
बिहार : 10वीं बोर्ड परीक्षा की गायब कॉपियां कबाड़ी के पास से मिलीं, 8500 रुपए में चपरासी ने बेची थी

डिजिटल डेस्क, गोपालगंज। बिहार के 10वीं बोर्ड परीक्षा की गायब हुई 42,400 कॉपियों के मामले में शनिवार को SIT के हाथ बड़ी सफलता लगी है। SIT ने गायब हुई इन कॉपियों को एक कबाड़ी के पास से रिकवर किया है। चपरासी ने इन कॉपियों को 8,500 रुपए में कबाड़ी को बेच दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 10वीं बोर्ड के नतीजे 20 जून को आने वाले थे, लेकिन कॉपियां गुम होने की वजह से रिजल्ट टाल दिया गया था।

चपरासी ने पूछताछ में किया खुलासा
जानकारी के अनुसार SIT ने शनिवार को गोपालगंज के एसएस गर्ल्स इंटर कॉलेज कैंपस की तलाशी ली थी। इस तलाशी में SIT में आसपास की झाड़ियों में 200 खाली बैग मिले, जिसमें उत्तर पुस्तिकाओं को रखा गया था। इसके बाद SIT ने एक बार फिर कॉलेज के चपरासी से जेल में पूछताछ की। चपरासी से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने गोपालगंज के कई कबाड़ी की दुकानों पर दबिश दी। इस बीच पुलिस ने पप्पु गुप्ता नाम के एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया।

ऑटो ड्राइवर को भी टीम ने किया गिरफ्तार
पूछताछ में पप्पु कबाड़ी ने बताया कि उसने 8,500 रुपये में बिहार बोर्ड के 10वीं की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं कॉलेज के चपरासी से खरीदी थी। पूछताछ के दौरान पप्पू गुप्ता ने एसआईटी की टीम को ये भी बताया कि 2014 से लगातार कॉलेज का चपरासी उसे बोर्ड की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के बाद बेचा करता था। वहीं कॉलेज परिसर से पप्पू गुप्ता की दुकान तक कॉपी पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर संतोष कुमार को भी टीम ने गिरफ्तार किया है।

बता दें कि कॉपी गायब होने के मामले में पुलिस ने कॉलेज के हेड मास्टर प्रमोद श्रीवास्तव, नाइट गार्ड और चपरासी को शक के आधार पर गिरफ्तार किया था। इस पूरे खुलासे के बाद अब 26 जून तक 10वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं। 

Created On :   23 Jun 2018 7:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story