स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना को लेकर SIT करेगी जांच, दो दिन में देगी रिपोर्ट 

SIT will investigate the sacrilege incident in Golden Temple, will report in two days
स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना को लेकर SIT करेगी जांच, दो दिन में देगी रिपोर्ट 
पंजाब हिंसा स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की घटना को लेकर SIT करेगी जांच, दो दिन में देगी रिपोर्ट 
हाईलाइट
  • स्वर्ण मंदिर में घटना को लेकर एसआईटी करेगी जांच

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार शाम बेअदबी की कोशिश मामले की जांच अब विशेष जांच दल (SIT) करेगी। बता दें कि पंजाब सरकार ने रविवार को एसआईटी का गठन भी कर दिया है। घटनाक्रम से परिचित लोगों ने बताया कि एसआईटी की अगुवाई अमृतसर पुलिस के डिप्टी कमिश्नर करेंगे। एसआईटी दो दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देगी। 

युवक की पीट-पीटकर हुई थी हत्या

आपको बता दें कि शनिवार को स्वर्ण मंदिर में उस समय अफरातफरी मच गई, जब 20-22 साल का शख्स सच्चखंड के अंदर माथा टेकने वाले स्थान पर लगी रेलिंग को फांद कर श्री गुरू ग्रंथ साहिब के नजदीक पहुंच गया था। जिसे सेवकों ने तुरंत पकड़ लिया था। सेवक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले करने के लिए ले जा रहे थे तभी लोगों की भीड़ ने उस पर हमला कर दरबार साहिब परिसर में ही उसकी हत्या कर दी। 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगाया था साजिश का आरोप

आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा था कि स्वर्ण मंदिर में हुई घटना को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह से बात हुई है। उन्होंने भारी दुख जताते हुए कहा कि हम SGPC को विश्वास दिलाते हैं कि भारत सरकार बेअदबी की साज़िश को बेनकाब करने के लिए पूरा सहयोग देगी। उन्होंने कहा, बेअदबी पर कारवाई के लिये वह पंजाब के सीएम से भी तुरंत बात करेंगे।


 

 

Created On :   19 Dec 2021 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story