2019 के आम चुनाव में लालू से गठजोड़ नहीं करेगी यह पार्टी

डिजिटल डेस्क, रांची। चारा घोटाला के एक मामले में लालू यादव के जेल जाने के बाद अब तक उनका साथ दे रही पार्टियां कन्नी काटने लगी हैं। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने 2019 के आम चुनाव में राजद के साथ चुनावी गठजोड़ नहीं करने की बात कही है। मीडिया से बात करते हुए येचुरी ने कहा, ‘मेरी पार्टी सांप्रदायिक और भ्रष्टाचार से दागदार किसी दल के साथ गठजोड़ नहीं करेगी।’ माकपा नेता ने कहा कि चूंकि देश को ‘भाजपामुक्त सरकार’ की जरुरत है ऐसे में उनकी पार्टी सत्तारुढ़ दल या गठबंधन को बाहर से समर्थन करेगी जैसा कि उसने 1989,1996 और 2004 में किया।
पत्रकारों ने जब येचुरी से पूछा कि क्या माकपा आम चुनाव के वास्ते लालू प्रसाद के साथ गठजोड़ करेगी तब उन्होंने ये जवाब दिया। लालू प्रसाद फिलहाल चारा घोटाले के देवघर मामले में अदालत से सजा पाने के बाद रांची की जेल में बंद हैं।
उन्होंने कहा, ‘माकपा ने तब बाहर से सरकार का समर्थन किया था और वह फिर ऐसा करेगी।’ माकपा ने 1989,1996 और 2004 में क्रमश: वीपी सिंह सरकार, एच डी देवेगौड़ा सराकर और संप्रग प्रथम सरकार को समर्थन दिया था। माकपा और भाकपा के विलय के बारे में उन्होंने कहा कि इसमें मुख्य बाधा यह है कि भाकपा चाहती है कि शीर्ष से यह प्रक्रिया शुरू हो जबकि उनकी पार्टी जमीनी स्तर से एकीकरण शुरू किये जाने के पक्ष में है।
चुनाव को नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी न बनाएं
येचुरी ने 2019 के आम चुनाव को नरेंद्र मोदी बनाम राहुल गांधी के रुप में पेश किए जाने पर मीडिया पर अफसोस व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘अन्य ताकतों को नजरअंदाज करना गलत है। भाजपा सरकार की सांप्रदायिक और गलत आर्थिक नीतियों को चुनौती देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर साझा न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर नरेंद्र मोदी का विकल्प तैयार किया जाएगा।’
Created On :   11 Jan 2018 11:02 PM IST