श्रीदेवी को याद कर स्मृति इरानी ने लिखा भावुक पत्र

Smriti Irani Pays Tribute To Sridevi Writes A Letter
श्रीदेवी को याद कर स्मृति इरानी ने लिखा भावुक पत्र
श्रीदेवी को याद कर स्मृति इरानी ने लिखा भावुक पत्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पर जहां पूरा देश गमगीन है वहीं सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने भी एक पत्र लिखकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। पत्र में इरानी ने श्रीदेवी को अपनी सबसे फेवरिट ऐक्ट्रेस बताया है।

इरानी ने लिखा है कि, श्रीदेवी पहली ऐसी महिला ऐक्ट्रेस थीं जिन्हें सुपरस्टार का दर्जा मिला, क्योंकि उन्होंने अकेले अपने दम पर 90 के दशक में कई फिल्मों को हिट करवाया था। श्रीदेवी की चांदनी, चालबाज, सदमा, लम्हे आदि फिल्में इरानी को बहुत पसंद थीं। सूचना प्रसारण मंत्री ने भावुक पत्र लिखते हुए बताया है कि श्रीदेवी ने अपने जीवन में काफी कठिनाइयां देखीं और उनसे हार न मानकर वह आगे निकली थीं। उन्होंने आगे लिखा, "उनके कोस्टार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के चलने के लिए श्रीदेवी पर ही निर्भर होना पड़ता था, यह उनकी क्षमता को दर्शाता है।"

पत्र के अंश- "श्रीदेवी से जुड़ी कई यादें मेरे मन में हैं, मैं बचपन से उनकी फैन थी, मेरे ऐक्ट्रेस बनने के बाद राजनेता बनने तक वही मेरी फेवरेट रहीं। इस बीच कई कार्यक्रमों में मुझे उनसे मिलने का मौका मिला, हर बार उनके बारे में मुझे कुछ नया जानने को मिलता था।"

केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि श्रीदेवी हंसाने और रुलाने दोनों की काबीलियत रखती थीं। इरानी ने बताया कि आखिरी बार वह इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में श्रीदेवी से मिली थीं। यह कार्यक्रम नवंबर 2017 में हुआ था। केंद्रीय मंत्री ने श्रीदेवी को याद करते हुए लिखा कि दर्शकों को सिर्फ उनके डांस स्टेप ही पसंद नहीं आते थे, बल्कि उनके कॉमिडी और इमोशनल सीन्स को भी काफी पसंद किया जाता था।

Created On :   26 Feb 2018 5:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story