फेक रीट्वीट्स के बाद स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज- क्या रूस में चुनाव जीतना चाहते हैं राहुल?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ट्वीटर पर बढ़ रही पॉपुलेरिटी को लेकर आई एक रिपोर्ट के हवाले से केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस से कईं सवाल पूछे हैं। राहुल के ट्वीट्स पर हो रहे रीट्वीट के पीछे रूस, इंडोनेशिया और कजाकिस्तान से ऑटोमेटेड रोबोटिक हैंडल का हाथ होने की खबर के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज मारते हुए ट्वीट किया है, "लगता है राहुल गांधी रूस, इंडोनेशिया और कजाकिस्तान में चुनाव जीतना चाहते हैं?"
Perhaps @OfficeOfRG planning to sweep polls in Russia, Indonesia Kazakhstan ?? #RahulWaveInKazakh https://t.co/xVanl2mKGh https://t.co/Yhl1oAGqOg
— Smriti Z Irani (@smritiirani) October 21, 2017
गौरतलब है कि राहुल गांधी के हालिया ट्वीट्स को हजारों लाइक्स और रीट्वीट मिले हैं। ट्रंप और पाकिस्तान के संबंध में किए गए एक ट्वीट को तो 30 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है। इस ट्वीट के विश्लेषण में पाया गया कि ये रीट्वीट्स रूस, कजाकिस्तान या इंडोनेशिया से सॉफ्टवेयर से किए जाने वाले फर्जी रीट्वीट थे।
इस खबर के बाद पिछले लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी को टक्कर देने वाली स्मृति ने मोर्चा खोल दिया। स्मृति ईरानी ने #RahulWaveInKazakh के साथ अपना ट्वीट किया। इसके साथ ही खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी इस रिपोर्ट के हवाले से राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, उन्होंने लिखा "अगर ऐसा खेल में होता तो यह डोपिंग की श्रेणी में आता। अरे रुकिए "डोप" से आपको कुछ याद आया।
In sports, this would come under ‘Doping’.... hey wait!does ‘dope’ remind you of someone https://t.co/xulfk1ENtI
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) October 21, 2017
इस मामले में कांग्रेस की ओर से राजीव शुक्ला ने मोर्चा सम्भालते हुए कहा है कि बीजेपी राहुल गांधी से डर गई है। उन्होंने कहा, "राहुल गांधी को विदेश से रीट्वीट मिल रहे हैं और यह बात बीजेपी को हजम नहीं हो रही है।"
Created On :   21 Oct 2017 11:07 PM IST