मणिपुर के पूर्व मंत्री का बेटा रेस्त्रां की छत से गिरा, संदिग्ध मौत

Son of former minister of Manipur dropped from roof of restaurant, suspected death
मणिपुर के पूर्व मंत्री का बेटा रेस्त्रां की छत से गिरा, संदिग्ध मौत
मणिपुर के पूर्व मंत्री का बेटा रेस्त्रां की छत से गिरा, संदिग्ध मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर के पूर्व मंत्री उकेन्द्र के बेटे की दिल्ली के एक रेस्त्रां की छत से गिर कर मौत हो गई। मंत्री के बेटे की संदिग्ध मौत पर कई सवाल उठ रहे हैं। पिलिस के मुताबिक 19 साल सिद्धांत बगल के "मैच बॉक्स बार" में आया था और वहां से नशे की हालत में माय बार की छत पर पहुंच गया और फिर नीचे आ गिरा। लेकिन सिद्धांत का छत से गिरना काफी संदिग्ध माना जा रहा हैं।

घटना दिल्ली के पॉश इलाके हौजखास विलेज में शनिवार शाम 4 बजे घटी।  फिलहाल पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कर रही है। मणिपुर के पूर्व गृह मंत्री उकेन्द्र का बेटा सिद्धांत 12वीं की पढ़ाई पूरी कर आगे की स्टडी के लिए अपनी बहन के पास दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में रह रहा था। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस उस बार के खिलाफ भी करवाई करेगी, जिसने 19 साल के सिद्धार्थ को बार में एंट्री दी जो कानूनन गलत है।
 

Created On :   14 Aug 2017 8:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story