यूपी: विधान परिषद सभापति के बेटे की संदिग्ध मौत, मां 14 दिन की न्यायिक हिरासत में
- कोर्ट में बयान से पहले गई मां
- पहले मां ने कबूली हत्या
- फिर बयान से पलटी
- मां ने कहा था
- शराब पीने के कारण मार डाला
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस के ये मामला बेहद पेंचीदा होता जा रहा है। पुलिस के मुताबिक पहले अभिजीत की मां मीरा यादव ने अपने बेटे की जान चुन्नी से गला घोंटकर करने की बात कही। उन्होंने कहा था कि बेटे की शराब पीने की आदत के कारण उसकी हत्या कर दी, लेकिन कोर्ट में पेश करने पर वो इन बातों से मुकर गईं। कोर्ट में मीरा ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे को नहीं मारा है। अभिजीत ने फांसी लगाकर जान दी है। मीरां यादव के बदलते बयानों से केस की उलझनें बढ़ती जा रही हैं।
बता दें कि इस प्रकार लगातार मीरा यादव के बदलते बयानों से केस की उलझनें बढ़ती ही जा रही हैं। पुलिस ने बताया था कि 9 घंटे की पूछताछ के बाद सोमवार सुबह अभिजीत की मां ने उसकी हत्या की बात कबूली थी। मीरा ने कहा था कि अभिजीत नशे की हालत में उनसे बदतमीजी कर रहा था। अभिजीत ने मीरा को मारने की कोशिश भी की। अपना बचाव करने के लिए मजबूरी में उन्हें अभिजीत को मारना पड़ा। पीछे से अभिजीत पर वार करने के बाद मीरा ने चुन्नी से उसका गला दबा दिया। मीरा ने पुलिस को यह भी बताया था कि उसने अपनी चुन्नी जला दी है। इस मामले में अभिजीत के बड़े भाई ने ही उनकी मां के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज करवाया था।
UP Council Chairman"s son Abhijeet Yadav murder case: Accused mother has been sent to 14 day judicial custody by Court
— ANI UP (@ANINewsUP) 22 October 2018
Created On :   22 Oct 2018 3:29 PM IST