सोनिया का मोदी पर हमला- बोलीं, हम दिलों में हैं, अस्तित्व नहीं मिट सकता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस का 84वां अधिवेशन शनिवार से दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में शुरू हो गया। इस दौरान सोनिया गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, हमारे अस्तित्व को मिटाने की कोशिश की गई लेकिन मिटाने वाले को ये नहीं पता कि, हम लोगों के दिलों में जिंदा हैं। सोनिया गांधी ने पार्टी की तारीफ़ में कहा, गुजरात, राजस्थान और एमपी में हमारे प्रदर्शन से पता चलता है कि जो लोग हमारे अस्तित्व को मिटाना चाहते थे उन्हें पता नहीं था कि अब भी कांग्रेस किस तरह से लोगों के दिल में है।
यूपीए अध्यक्ष ने कर्नाटक में पार्टी की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, हमें पूरा विश्वास है कि अगले कुछ महीनों में कर्नाटक में हमारी पार्टी शानदार प्रदर्शन करेगी और देश की राजनीति करवट लेगी। सोनिया ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि हम अहंकारी सरकार के भ्रष्टाचारों का सबूतों के साथ खुलासा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की 2014 में दिए गए नारे झूठे साबित हुए हैं। गौरतलब है कि सरकार ने 2014 में कहा था, "सबका साथ-सबका विकास" और "न खाऊंगा, न खाने दूंगा" जिसका जिक्र सोनिया गांधी ने अपने भाषण में किया।
2019 में जीत की उम्मीद में यूपीए चेयरपर्सन ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की जीत देश की जीत होगी। कांग्रेस सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि कहीं आगे की सोच है। कांग्रेस हमेशा एक आंदोलन रही है। यह इसलिए क्योंकि 133 साल से देश की राष्ट्रीयता का यह अभिन्न अंग है। यह सबको शामिल करती रही है।"
सोनिया गांधी ने कहा कि मैं राजनीति में नहीं आना चाहती थी लेकिन परिस्थितियों ने मुझे आने के लिए प्रेरित किया. मुझे दो दशक तक कांग्रेस अध्यक्ष रहने का गौरव मिला। आज जब मैं मुड़कर पीछे देखती हूं तो मुझे लगता है कि आप लोगों ने लोगों का दिल और भरोसा जीतने के लिए कितनी मेहनत की है। यूपीए अध्यक्ष ने 2019 में गठबंधन के जरिए मोदी सरकार का मुकाबला करने के संकेत देते हुए कहा कि 1998 से 2004 के बीच हमने एक-एक कदम बढ़ाकर कई राज्यों में सरकार बनाई थी।
उन्होंने कहा, "आज यह देखकर मुझे बहुत दुख होता है कि आज मनरेगा जैसी योजना को मोदी सरकार कमजोर कर रही है। पिछले 4 साल में कांग्रेस को तबाह करने के लिए अहंकारी और सत्ता के नशे में मदमस्त सरकार ने कोई कसर बाकी नहीं रखी।
Created On :   17 March 2018 4:52 PM IST