मैं मूर्ख नहीं हूं जो पुरस्कार लौटाऊंगा : प्रकाश राज

South Indian actor Prakash Raj has threatened to return his award
मैं मूर्ख नहीं हूं जो पुरस्कार लौटाऊंगा : प्रकाश राज
मैं मूर्ख नहीं हूं जो पुरस्कार लौटाऊंगा : प्रकाश राज

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। टॉलीवुड समेत बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके एक्ट्रेस प्रकाश राज इन दिनों सुर्खियों में चल रहे हैं। कारण है कि बीते दिनों बैंगलोर में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद पीएम मोदी का इस पर चुप रहना। प्रकाश राज ने गौरी लंकेश मर्डर केस में पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। साथ ही ये भी बात सामने आई थी, कि प्रधानमंत्री मोदी से नाराजगी के चलते प्रकाश राज अपना "नेशनल अवॉर्ड" लौटाने का एलान किया है, लेकिन सोमवार देर रात प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि, "मैं कोई मूर्ख नहीं हूं कि नेशनल अवॉर्ड लौटाऊं।" आपको बता दें कि बीते दिनों एक कार्यक्रम में बोलते हुए प्रकाश राज ने पीएम मोदी को खुद से भी बड़ा एक्टर बताया था, साथ ही अपने अवॉर्ड लौटाने की बात भी कही थी। 

मैं कोई मूर्ख नहीं हूं, जो अवॉर्ड लौटाऊंगा

सोमवार देर रात अपने twitter अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए प्रकाश राज ने कहा है कि वो कोई मूर्ख नहीं है, जो अपने नेशनल अवॉर्ड लौटाएंगे। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि, "मैं देख रहा हूं कि कुछ मीडिया चैनलों में चलाया जा रहा है कि प्रकाश राज ने अपने नेशनल अवॉर्ड लौटाने का फैसला लिया है। मैं इतना मूर्ख नहीं हूं कि नेशनल अवॉर्ड वापस लौटा दूं। ये मेरे काम के लिए मुझे दिए गए हैं, जिसपर मुझे गर्व है।"

 

प्रकाश राज ने क्या कहा था? 

बेंगलुरू में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया की स्टेट मीट में प्रकाश राज ने कहा, "सोशल मीडिया पर लोग गौरी लंकेश की मौत को सेलिब्रेट कर रहे हैं, जो कि परेशान करने वाली बात है। हम सब जानते हैं कि ये कौन लोग हैं और उनकी क्या विचारधारा है। इनमें से कई ऐेसे हैं, जिन्हें नरेंद्र मोदी फॉलो करते हैं।" उन्होंने कहा,"देश में जो कुछ हो रहा है, वो चिंताजनक है। हमें विचार करना होगा कि हमारा देश कहा जा रहा है।" प्रकाश ने यह भी कहा कि अगर पीएम मोदी ऐसे ही इस मामले पर चुप रहे तो वह अपने पांचों नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स लौटाने में जरा भी देर नहीं करेंगे।

पीएम मोदी को बताया खुद से बड़ा एक्टर

इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी एक बड़ा एक्टर बताते हुए उन्होंने कहा, "पीएम का व्यवहार उस अभिनेता जैसा है, जो अपने प्रशंसकों को खुश करने की कोशिश कर रहा है।" कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि प्रकाश राज ने पीएम मोदी को खुद से बड़ा एक्टर बताया है। प्रकाश राज ने आगे कहा, "मैं कोई अवॉर्ड नहीं चाहता। मुझसे न कहें कि अच्छे दिन आएंगे। मैं जाना पहचाना एक्टर हूं, जब आप एक्ट‍िंग करते हैं तो मैं पहचान लेता हूं।"

कब हुई थी गौरी लंकेश की हत्या

गौरतलब है कि 5 सितंबर को बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के खिलाफ देशभर में गौरी लंकेश के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हुए थे। सोशल मीडिया पर एक बड़ा वर्ग गौरी लंकेश की मौत को सही ठहरा रहा है। संघ और बीजेपी के कुछ नेताओं के बयान भी इस दौरान कंट्रोवर्सी में रहे।

Created On :   2 Oct 2017 7:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story