एक्टर प्रकाश राज बोले- मोदी और अमित शाह हिंदू नहीं, मैं दोनों का विरोधी

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। साउथ के जाने-माने एक्टर प्रकाश राज ने कहा है कि वह मोदी और शाह को हिंदू नहीं मानते। मोदी और शाह के बार में उन्होंने कहा, "वे कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूं। नहीं, ऐसा नहीं है। दरअसल, मैं मोदी-विरोधी, हेगड़े-विरोधी, अमित शाह-विरोधी हूं। वे हिन्दू नहीं हैं।"
प्रकाश गुरुवार को हैदराबाद में एक टीवी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े पर भी निशाना साधा। राज ने कहा, "एक वाद, एक धर्म को धरती से खत्म करने की बात करने वाले अनन्त कुमार हेगड़े हिन्दू नहीं हो सकते। हत्या का पक्ष लेने वाला व्यक्ति हिन्दू नहीं हो सकता।"
एक अंग्रेजी अख़बार में छपी खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर जो लोग जश्न मनाते हैं, हमारे पीएम उसे फॉलो करते हैं। इस घटना पर बोलने के बजाए, वह चुप्पी साध जाते हैं। मैं भले ही पीएम का वोटर हूं या नहीं हूं, लेकिन वो मेरे देश के पीएम हैं, हिंसक घटनाओं पर उन्हें जवाब देना चाहिए।
ये पहली बार नहीं है जब प्रकाश राज ने पीएम मोदी को निशान पर लिया है। इससे पहले भी उन्होंने जस्टआस्क कैंपेन के माध्यम से उन्हें निशाना बना चुके हैं।
हालांकि कार्यक्रम में मौजूद एक दर्शक से प्रकाश राज की बहस हो गई। इस शख्स ने पूछा कि आप कैसे तय करेंगे कि कोई खास व्यक्ति हिन्दू है या नहीं, इस पर प्रकाश राज ने कहा कि तो फिर वे लोग कैसे तय करते हैं कि वह हिन्दू विरोधी हैं। इस दौरान कार्यक्रम में जमकर तालियां बजीं।
बता दें कि मकर संक्रांति के दिन कर्नाटक में उस स्थान को गोमूत्र से धोया था जहां कुछ देर पहले प्रकाश राज ने कार्यक्रम किया था। दरअसल सिरसी स्थित राघवेन्द्र मठ में प्रकाश राज का एक कार्यक्रम था, इसके बाद बीजेपी युवा मोर्चा के लोगों ने उस जगह को गो मूत्र से धोया।
Created On :   18 Jan 2018 11:26 PM IST