सपा प्रवक्ता बोले, सरकारें मास्क पर तो प्रधानमंत्री गमछे पर जोर दे रहे
लखनऊ, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आई.पी. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी के कार्यकर्ता से बातचीत का ऑडियो शेयर करते हुए कुछ सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि एक तरफ सरकारें जनता से मास्क पहनने का आग्रह कर रही हैं और उल्लंघन पर एफआईआर कर रही हैं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री बनारस की जनता से गमछा लगाने की बात कह रहे हैं।
सिंह ने ट्वीट कर कहा, मास्क की जगह गमछा लगाने को कहना, सब ठीक है, पर प्रधानमंत्री ऐप डाउनलोड करने पर इतना जोर क्यों दे रहे हैं? कहीं इस ऐप के माध्यम से जनता का डेटाबेस तो नहीं बनाना चाहती सरकार? इतनी बड़ी महामारी से लड़ने के लिए ऐप और गमछा काफी होगा? शर्मनाक।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर अभी से जानकारी सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री जी, अगर लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर विचार फाइनल हो चुका है तो इसकी घोषणा अभी से कर दी जाए। 13 तारीख को रात 8 बजे हीरो की तरह टीवी पर आकर ऐसी घोषणा करने से जनता को कोई फायदा नहीं होने वाला। जितनी जल्दी यह सूचना लोगों को मिल जाए, व्यवस्था हो जाए, उतना बेहतर।
Created On :   10 April 2020 11:30 PM IST