कासगंज हिंसा: SP हटाए गए, राज्यपाल ने घटना को कलंक बताया

sp sunil singh transferred to meerut after kasganj violence
कासगंज हिंसा: SP हटाए गए, राज्यपाल ने घटना को कलंक बताया
कासगंज हिंसा: SP हटाए गए, राज्यपाल ने घटना को कलंक बताया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली: कासगंज हिंसा में योगी सरकार की ओर से पहली पहली कार्रवाई करते हुए वहां के एसपी सुनील सिंह को हटा दिया गया है। अब उनकी जगह पीयूष श्रीवास्तव को कासगंज का नया एसपी बनाया गया है। राज्यपाल राम नाईक की सख्त टिप्पणी के बाद यूपी सरकार ने कासगंज दंगा मामले में पहली बड़ी कार्रवाई की है। इस हिंसा पर राज्यपाल राम नाईक ने कहा है कि ये घटना यूपी पर कलंक है।

कासगंज में सोमवार को हिंसा थम गई। शहर अब धीरे-धीरे सामान्य परिस्थिति की तरफ लौट रहा है। सोमवार को मृतक चंदन गुप्ता के परिजनों ने 20 लाख मुआवजे का चेक लेने से इनकार कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चंदन गुप्ता के परिजन हिंसा के बाद से धरने पर बैठे हैं। सोमवार को कासगंज के डीएम आरपी सिंह समेत आला अधिकारी मृतक चंदन के परिजनों को मुआवजे का चेक देने पहुंचे थे। लेकिन उन्होंने चेक लेने से मना कर दिया।

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर कासगंज के बड्डूनगर में तिरंगा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव और गोलीबारी हुई थी। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी और एक अन्य जख्मी हो गया था। उपद्रवियों ने कई दुकानों में आग लगा दी थी। दो निजी बसों और एक कार को भी आग के हवाले कर दिया गया था।

"घर बिकाउ है" के लगे बोर्ड

26 जनवरी को हुई हिंसा में चंदन नाम के युवक की मौत के बाद हो गई थी। इसके बाद अपनी जान बचाने के लिए कई लोग अपने घर छोड़कर चले गए है। रिपोर्ट्स के अनुसार कई अल्पसंख्यक लोगों ने अपने घर के बाहर " घर बिकाउ है" का बोर्ड लगा दिया है इस बीच अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर टीवी एक्टर एजाज खान भी इसमें कूद पड़े।

एजाज ने सोशल मीडिया पर एक शेर पोस्ट कर सरकार पर तीखा हमला बोला है। टीवी रियालिटी शो "बिग बॉस" से मशहूर हुए एजाज खान ने ट्विटर पर लिखा- "अगर दंगाईयो पर तेरा कोई बस नहीं चलता, तो फ़िर सुन ले हुकूमत हम तुझे नामर्द कहते हैं"।

 

Created On :   29 Jan 2018 6:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story