स्पेन का गायब जमाती द्वारका के क्वारंटीन सेंटर में मिला

Spains missing hoarded at the Quarantine Center in Dwarka
स्पेन का गायब जमाती द्वारका के क्वारंटीन सेंटर में मिला
स्पेन का गायब जमाती द्वारका के क्वारंटीन सेंटर में मिला

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। जिस विदेशी जमाती के कथित रूप से गायब हो जाने के चलते दिल्ली पुलिस बेहाल थी, वह द्वारका के क्वारंटीन सेंटर में दाखिल मिला। इस जमाती को एलएनजेपी अस्पताल ने ठीक होने के चलते द्वारका भिजवा दिया था।

जब पुलिस पड़ताल में जुटी तो इस बात का खुलासा हुआ। पता चला कि स्पेन का रहने वाला यह जमाती गायब नहीं हुआ था। इसे तो ठीक होने के बाद खुद अस्पताल ने ही कुछ और समय के लिए द्वारका स्थित क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया था। जल्दबाजी में मगर अस्पताल में इसकी शिफ्टिंग के बारे में जानकारी दर्ज नहीं हो पाई थी।

विदेशी जमाती को गायब समझकर अस्पताल ने जल्दबाजी में पुलिस को सूचना दे दी। जमाती चूंकि विदेशी था, इसलिए दिल्ली पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए। छानबीन में जब रिकार्ड चेक किया गया, तब हकीकत का खुलासा हुआ। जमाती के मिल जाने की पुष्टि डीसीपी (मध्य जिला) संजय भाटिया ने भी की है।

Created On :   24 April 2020 12:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story