विधानसभा में स्पीकर ने मंत्रियों को लताड़ा, कटनी में पानी और सतना में बिजली 100%

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:24 AM IST
विधानसभा में स्पीकर ने मंत्रियों को लताड़ा, कटनी में पानी और सतना में बिजली 100%
डिजिटल डेस्क, भोपाल। विधानसभा में मंगलवार को शून्यकाल में स्पीकर सीतासरन शर्मा ने सत्तापक्ष के मंत्रियों को लताड़ लगाई।
हुआ यह कि CONGRESS MLA आरिफ अकील एवं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने विधायकों के सवाल पर जानकारी एकत्रित की जा रही है, लिखकर सवालों को खत्म करने का मामला उठाया था और कहा था कि पिछले सत्रों के सवालों की जानकारी भी इस सत्र में नहीं आई है। इस पर स्पीकर ने मंत्रियों से कहा कि वे अगले सत्र के पहले दिन पिछले सत्र के अधूरे उत्तरों के पूरे उत्तर रखें और इसका ध्यान रखें।
कटनी में नहर से आएगा पानी
कार्यवाही के दौरान राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य ने बताया कि कटनी नदी बैराज के अप स्ट्रीम में नदी के उद्गम स्थल स्लीमनाबाद, बंधी तक अल्पवर्षा एवं सिंचाई पम्पों से पानी का दोहन होने के कारण नदी में पानी घट जाता है, जिससे कटनी नगर में पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने बताया कि स्लीमनाबाद टनल का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर 135.30 किलोमीटर ग्राम घिनौची से दांयी तट नहर से पेयजल हेतु कटनी नदी में पानी छोड़ा जाना प्रस्तावित है।
सिंगरौली 100% विद्युतीकृत
एक अन्य सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने MLA राम लल्लू वैश्य को बताया कि सिंगरौली जिले के अंतर्गत कोई भी गांव बिजली विहीन नहीं है। इसीलिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में, किसी भी ग्राम को विद्युतीकृत किये जाने का कार्य सम्मिलित नहीं है।
सतना में बिजली कटौती की वजह फॉल्ट
वहीं ऊर्जा मंत्री पारस जैन ने बताया कि सतना शहर में कोई विद्युत कटौती नहीं की जा रही है, लेकिन 33 केवी फीडर फाल्टी होने की स्थिति में प्रणाली स्वत: ट्रिप हो जाती है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि वितरण कंपनियों द्वारा विद्युत लाईनों एवं उपकेंद्रों के संधारण का कार्य वर्ष में दो बार यथा वर्षा के पूर्व एवं वर्षा के बाद कराया जाता है, जिसके लिये विद्युत प्रदाय बंद किया जाना अपरिहार्य हो जाता है।
Created On :   25 July 2017 9:56 PM IST
Next Story