जयपुर: हवा में फटा स्पाइसजेट के विमान का टायर, 189 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
- एक टायर फटने के कारण स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग
- विमान में 189 यात्री सवार थे
- सभी को सुरक्षित निकाला गया
डिजिटल डेस्क, जयपुर। यात्रियों से भरा स्पाइसजेट का एक विमान पायलट की सूझबूझ से बुधवार को हादसे का शिकार होने से बच गया। स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर विमान का टायर फटने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर उसकी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
SpiceJet: While the aircraft was descending at Jaipur,pilots were informed by Jaipur ATC of suspected tire burst.Crew followed their procedureslanded safely at Jaipur.Passenger were deplaned normally.Flight was uneventfulit"s clarified that no emergency landing was carried out. https://t.co/wQsfSjkSHD
— ANI (@ANI) June 12, 2019
जानकारी के मुताबिक, स्पाइसजेट की दुबई-जयपुर एसजी-58 विमान का हवा में ही एक टायर फटने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। विमान सुबह 9.03 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा। विमान में कुल 189 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
बताया गया कि, दुबई से आ रही स्पाइसजेट फ्लाइट के पायलट को लैंडिंग से पहले ही पता चल गया था कि, दाहिने हिस्से का एक टायर फटा हुआ है। पायलट ने तुरंत इसकी सूचना एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई। हालांकि अब इसी फ्लाइट से दुबई जाने वाले लोग विमान बदलने की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।
Created On :   12 Jun 2019 2:45 PM IST