विशेष विमान के जरिये बुडापेस्ट से भारतीयों को स्वदेश लायेगी स्पाइस जेट

SpiceJet will bring Indians home from Budapest through special aircraft
विशेष विमान के जरिये बुडापेस्ट से भारतीयों को स्वदेश लायेगी स्पाइस जेट
रूस-यूक्रेन युद्ध विशेष विमान के जरिये बुडापेस्ट से भारतीयों को स्वदेश लायेगी स्पाइस जेट
हाईलाइट
  • स्पाइस जेट बोइंग 737 मैक्स विमान को विशेष विमान के रूप में इस्तेमाल करेगा

डिजिटल डेस्क, नयी दिल्ली। एयर इंडिया के बाद अब विमानन कंपनी स्पाइस जेट भी यूक्रेन में फंसे नागरिकों को पड़ोसी देश हंगरी से अपने विशेष विमान के जरिये स्वदेश वापस लेकर आयेगी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस स्वदेश लाया जा रहा है। इन नागरिकों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से लाया जा रहा है। स्पाइस जेट बोइंग 737 मैक्स विमान को विशेष विमान के रूप में इस्तेमाल करेगा।

स्पाइस जेट ने बताया कि उसका विशेष विमान दिल्ली से बुडापेस्ट के लिये उड़ान भरेगा और वह जॉर्जिया कुतैसी के रास्ते स्वदेश लौटेगा। कंपनी ने बताया कि वह संबंधित प्रशासन से बात करके और उड़ानों को संचालित करने की योजना बना रही है। अब तक टाटा की अगुवाई वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया बुखारेस्ट, रोमानिया और हंगरी से भारतीय नागरिकों को वापस लाने में जुटी है।

(आईएएनएस)

Created On :   28 Feb 2022 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story