जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में 28 सीआरपीएफ जवानों से भरी वैन पलटी, 20 घायल
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ की एक वैन पलटने से 20 जवान जख्मी हो गए हैं। घायल जवानों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले गाड़ी पर पथराव किया गया था, वैन में 28 जवान सवार थे। कुछ स्थानीय लोगों ने जवानों से भरे वैन पर पत्थरबाजी की, जिसकी वजह से ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और वैन पलट गई।
सीआरपीएफ के आईजी रविदीप सहाय के अनुसार,11 घायल जवानों को इलाज के लिए नजदीक के जेवीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं 9 जवानों को बादामीबाग स्थित आर्मी के बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। एक की हालत गंभीर है। एक घायल जवान को इलाज के लिए दिल्ली भेजा जाएगा। सीआरपीएफ जवान को स्पाइनल कॉर्ड में चोट पहुंची है।
सीआरपीएफ के 28वीं बटालियन के जवानों से भरी वैन रविवार सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट के आस-पास श्यामलाल पेट्रोलपंप के पास नेशनल हाईवे पर पलटी। हालांकि पुलिस ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और पाया कि दुर्घटना के वक्त वहां किसी भी तरह की कोई पत्थरबाजी नहीं हुई।
19 CRPF jawans were injured after the vehicle they were in skidded off the road in Srinagar. According to the CRPF, the incident took place after stones were pelted on the vehicle. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/N6yJOr5WOc
— ANI (@ANI) May 27, 2018
बता दें कि घाटी में पिछले कई हफ्तों से पथराव के कारण कई घटनाएं हुई हैं। महीने की शुरुआत में ही पत्थरबाजी में तमिलनाडु से आए पर्यटक की जान चली गई थी। इसके बाद पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस पर पथराव कर बच्चों को घायल कर दिया था।
मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती की सरकार ने 2008 से 2017 के बीच पथराव की घटनाओं में शामिल 9730 लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने की मंजूरी दे दी थी। जिन पत्थरबाजों के खिलाफ मामले वापस लिए गए, उनमें पहली बार अपराध करने वाले लोग भी शामिल हैं।
Created On :   27 May 2018 3:14 PM IST